नूंहः हरियाणा कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष और सीएलपी लीडर बदलने के साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह भी जोरों पर है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 75 पार के नारे को टक्कर देने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट के सबसे प्रबल दावेदार पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने अपने हलके में परिवर्तन रोड शो का आयोजन किया.
कांग्रेस आलाकमान का धन्यवाद
फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस के भावी उम्मीदवार आजाद मोहम्मद ने कहा कि वे पार्टी के सच्चे और पक्के सिपाही हैं. भूपेंद्र हुड्डा को सीएलपी लीडर और कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले की वो दिल की गहराई से आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में पार्टी द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है, क्योंकि इस बदलाव से कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है.
'20 का आंकड़ा भी नहीं होगा पार'
बीजेपी के 75 पार के नारे पर बोलते हुए आजाद मोहम्मद ने कहा कि बीजेपी 75 पार की बात कर रही है. लेकिन बीजेपी 20 का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी दिखावा और झूठ की राजनीति करती है, प्रदेश के लोगों को अब ये बात पता चल चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता तभी चुप बैठेंगे जब प्रदेश से बीजेपी का सफाया कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हाथ में फरसा लेकर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'गर्दन काट दूंगा तेरी', वीडियो वायरल
'कांग्रेस एकजुट है'
वहीं कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस में ना कभी फूट थी, ना है और ना रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी नेता एकजुट हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने के लिए परिवर्तन करने में लगे हैं. उसी के तहत परिवर्तन रोड शो किया गया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के लिए हम पहले भी तैयार थे, आज भी तैयार हैं और कल भी तैयार रहेंगे. आचार संहिता कभी भी लग जाए कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और अपने बल पर सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ में चुनाव आयोग की बैठक जारी
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भरा जोश
फिरोजपुर झिरका विधानसभा में रोड शो के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद खुद ही कांग्रेस के बड़े चेहरे के रूप में रथ पर सवार हुए और अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. उनके परिवर्तन रोड शो में सैकड़ों बाइकों के अलावा गाड़ियों की लंबी चौड़ी कतार देखने को मिली. हालांकि रोड शो की वजह से फिरोजपुर झिरका-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कुछ देर वाहनों की रफ्तार थमती दिखी. रोड शो में जगह-जगह पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद के समर्थकों ने फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.