अंबाला: वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए परिवहन विभाग में गैर HCS अधिकारियों यानी पुलिस ऑफिसर की तैनाती की थी. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अब मनोहर लाल के इस फैसले को पलट दिया है. मतलब ये कि अब परिवहन विभाग में पुलिस ऑफिसर की तैनाती नहीं होगी. यानी हरियाणा परिवहन विभाग जल्द पुलिस तंत्र से मुक्त हो जाएगा.
परिवहन विभाग से हटाए जा रहे पुलिसकर्मी: अब विभाग में RTA (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी), अन्य पदों पर तैनात पुलिस अफसरों और कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है. नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी. जबकि RTA के पदों पर HCS अफसरों को तैनात करने की सिफारिश की गई है. इस मुद्दे पर अब कैबिनेट मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सिविल और पुलिस की ट्रेनिंग अलग: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग से पुलिस अधिकारियों को हटाने के आदेश दिए हैं. इस पर विज ने कहा सिविल और पुलिस की ट्रेनिंग अलग-अलग होती हैं. इसलिए सिद्धांत ये कहता है कि पुलिस और सिविल अपने अपने विभाग में ड्यूटी करें, लेकिन कुछ लोग तिगड़म भिड़ा कर सिविल में पदों पर आकर बैठ गए थे. इन्हें व्यवस्था समझ नहीं आती. इसलिए मैंने पत्र लिखा था कि ये ठीक नहीं है. अब इन्हें हटाया जा रहा है. कुछ को हटा दिया गया है. कुछ को हटा दिया जाएगा.
दलित छात्रा के मामले पर दी प्रतिक्रिया: भिवानी में दलित छात्रा की आत्महत्या पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि छात्रा विपक्ष द्वारा प्रताड़ित थी. विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है. छात्रा कांग्रेस विधायक के गांव की है. उसने कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार पर आरोप लगाए हैं. ये विपक्ष को समझना चाहिए. विज ने कहा इनकी समझ अब ठीक नहीं रही.
अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: राष्ट्र शोक के बीच राहुल गांधी नए साल पर विदेश दौरे पर गए हैं. इस पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को कभी नहीं स्वीकारा. सब जानते हैं कि किस तरह मनमोहन सिंह के प्रस्ताव को फाड़ा गया. उन्हें अपमानित किया गया. विज ने कहा राष्ट्र शोककुल है. राहुल गांधी विदेश गए हैं. किस लिए गए हैं. वही बता सकते हैं.