कुरुक्षेत्र: नव वर्ष 2025 का आज पहला दिन है और हर कोई नववर्ष को अलग-अलग प्रकार से सेलिब्रेट कर रहा है. इस दौरान कुरुक्षेत्र पुलिस भी नववर्ष के अवसर पर एक अलग अवतार में दिखी. कुरुक्षेत्र यातायात पुलिस ने नव वर्ष पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों के चालान ना काटकर उनको गुलाब के फूल देकर प्यार से सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाया. "सुधर जाओ. आज साल का पहला दिन है. इसलिए प्यार से समझा रहे हैं. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें."
जीवन कीमती है, यातायात नियमों का हमेशा करें पालनः ट्रैफिक डीएसपी रोहतास चन्द ने बताया कि आज साल का पहला दिन है और हम नहीं चाहते कि किसी वाहन चालक का चालान किया जाए. हालांकि पहले दिन ही बहुत से ऐसे वाहन चालक आए हैं जिन्होंने ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया है. इसके बाद भी आज उनका चालान ना करके उनको गुलाब का फूल देकर समझाया गया.
कुरुक्षेत्र ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल: कुरुक्षेत्र ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वालों को बताया गया कि उनका जीवन कितना कीमती है. सड़क पर चलते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें. दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर निर्धारित स्पीड पर ही वाहन चलाएं.
खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें उन्होंने कहा कि आज जो लोग यातायात नियमों पालन नहीं कर रहें, खासकर हेलमेट नहीं पहने हैं, सीट बेल्ट नहीं लग रहे हैं या अन्य नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. उन्हें गुलाब का फूल देकर जागरूक किया जा रहा है. यातायात नियमों को तोड़ने वालों को समझाया जा रहा है कि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें. साल का पहला दिन है, इसलिए सिर्फ गुलाब देकर ही लोगों को समझा रहे हैं.
पुलिस का मकसद चालान काटना नहींः ट्रैफिक डीएसपी रोहतास चन्द ने कहा कि पुलिस का मकसद चालान काटना नहीं होता है. उनका मकसद होता है कि नियमों का पालन करवा कर लोगों की जान को बचाया जा सके. इसी कड़ी में साल के पहले दिन गुलाब फूल देकर सभी का स्वागत किया जा रहा है और ट्रैफिक के नियमों के बारे में बताया जा रहा है, ताकि सभी सुरक्षित रहें.