नूंह: अवैध कॉलोनी काट रहे भूमाफिया से जिला प्रशासन सख्ती से निपटने जा रहा है. जिलेभर में जहां भी अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं. उन्हें चिन्हित कर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि जिलेभर में भूमाफियां अवैध कॉलोनी काटकर गरीब लोगों को सस्ते दामों का झांसा देकर बेच रहे हैं.
नूंह जिला उपायुक्त ने कहा कि अब जिले में एक भी अवैध कॉलोनी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी कॉलोनियों की 7 ए के तहत रजिस्ट्री नहीं होगी. उपायुक्त ने बताया कि गरीब लोग सस्ती जमीन के चक्कर में आकर भूमाफिया के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा.
बता दें कि जिले में शहर और कस्बों में भूमाफिया नियमों को ताक पर रखकर अवैध कॉलोनी काट रहे हैं. इन कॉलोनियों को जिला प्रशासन की तरफ से हरी झंडी नहीं है. लेकिन मोटी कमाई करने के चक्कर में भूमाफिया नियम कानून को लगातार ठेंगा दिखा रहे हैं. जिले में लंबे समय से अवैध कॉलोनी काटने वाले कारोबारियों को अब जिला प्रशासन की सख्ती का सामना करना पड़ सकता हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार खोलेगी 4 हजार प्ले वे स्कूल, संचालन के लिए इस फाउंडेशन के साथ करार