करनाल: करनाल का कतलहेड़ी गांव के बस अड्डे पर मंगलवार को दो समुदाय में उस समय तनाव का माहौल पैदा हो गया, जब गांव बांसा के सिख समुदाय के लोगों के द्वारा कतलहेड़ी गांव के बस अड्डे पर पानी की छबील लगाई गई. उस दौरान सिख समुदाय ने पानी की छबील के साथ खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाला व अमृतपाल का पोस्टर वहां पर लगा दिया.
छबील लगाने के बाद सब कुछ शांतिप्रिय तरीके से चल रहा था. यहां आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाया जा रहा था. जब स्थानीय दुकानदारों ने पानी की छबील पर तथाकथित खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाला और अमृतपाल का बैनर लगा हुआ देखा तो उन्होंने इस पर आपत्ति जाहिर की. इस दौरान छबील पर एक गाना भी बजाया जा रहा था. जिस पर भी लोगों ने आपत्ति जताई.
ये भी पढ़ें : पार्क में प्रतिमा स्थापित करने पर विवाद, प्रशासन ने जेसीबी से प्रतिमा हटाई, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल
स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि आप पानी की छबील लगा सकते हैं लेकिन खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाला और अमृतपाल का पोस्टर यहां से हटा दें और इनके समर्थन में बजाया जा रहा डीजे भी बंद कर दें. दुकानदारों का आरोप है कि वे अभी बातचीत ही कर रहे थे कि सिख समुदाय के लोगों ने तलवार व डंडें निकाल कर उन पर हमला कर दिया. इसमें पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल होने वाले लोग रोड समुदाय से संबंध रखते हैं.
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिसकर्मियों के सामने चले लात घूंसे, देखें वीडियो
करनाल में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस को फोन किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की और सिख समुदाय से बैनर उतारने की अपील की. पुलिस की अपील के बाद सिख समुदाय ने वह बैनर उतार दिए. जानकारी के अनुसार घायलों को निसिंग के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर रोड समुदाय के लोगों द्वारा हिंदू धर्म के लोगों से अपील करते हुए निसिंग में पंचायत भी बुलाई गई है. जिसमें इस घटना पर चर्चा की जाएगी. दोनों पक्षों में तनाव ना बढ़े, इस को लेकर पुलिस भी सतर्क मोड पर है.