करनाल: जिला करनाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्तौल और तीन जिंदा रौंद सहित दो युवको को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की है.
बता दें कि करनाल पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ औक उनकी सहयोगी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शख्स रवि उर्फ नोनू और मोहित वासी करनाल जिनके पास अवैध देशी पिस्तौल है, वो कार में बैठ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सहयोगी टीम की तरफ से नजदीक मीरा घाटी चौक करनाल पर नाकाबंदी करके उपरोक्त दोनों आरोपियों को काबू किया गया.
ये पढे़ं- हरियाणा से शिमला घूमने गए चार दोस्तों की कार खाई में गिरी, हैंडबाल के दो नेशनल प्लेयरों की मौत
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तोल, तीन जिंदा राउंड और एक कार बरामद की है. बहरहाल आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी, ताकि दोनों से उनके मंसूबों के बारे में पता लगाया जा सके.