करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक बुटीक मालकिन ने संदिग्ध परिस्थियों में आत्महत्या कर ली. बुटीक की साझेदार दूसरी सहेली ने जब सुबह दरवाजा खोला तो उसका शव अंदर से मिला. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर बुलाई गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल भेज दिया है.
मृतक लड़की की सहेली ईशा ने बताया कि तीन सहेलियों ने मिलकर 2 महीने पहले ही बुटीक शुरू किया था. मृतक लड़की का नाम प्रीति है जो पानीपत की रहने वाली थी. तीनों सहेलियां कॉलेज समय से ही एक साथ पढ़ाई करके बुटीक का काम शुरू करने के लिए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था और उसके बाद एक साथ मिलकर ये काम शुरू किया.
मृतक प्रीति पानीपत की रहने वाली थी जबकि अन्य दो सहेलियां करनाल की ही निवासी हैं. मृतक भी इस समय करनाल में ही रहती थी. उसकी सहेली ईशा ने बताया कि वो शनिवार को अपने घर पानीपत चली जाती थी और सोमवार को वापस आ जाती थी. इस बार शनिवार को घर जाने के बाद वो सोमवार और मंगलवार को भी करनाल बुटीक पर नहीं आई. जब उसने फोन करके पूछा तो प्रीति ने बताया कि घर में कुछ समस्या चल रही है. आज करीब 9 बजे प्रीति का ईशा के पास फोन आया और उसने पूछा कि किस टाइम बुटीक पर आओगी तो उसने ने कहा कि थोड़ी ही देर में. उसके आधे घंटे बाद फिर प्रीति ने ईशा को फोन किया. जब ईशा बुटीक पर पहुंची तब उसने सुसाइड कर लिया था.
एरिया थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मृतक लड़की की सहेली ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी दोस्त ने सुसाइड कर लिया है. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मृतक लड़की के परिजनों को भी बुलाया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें- करनाल में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से परेशान दंपति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद