ETV Bharat / state

हिसार में मानसिक तौर पर परेशान दो युवकों ने की आत्महत्या, एक युवक राष्ट्रपति से हो चुका था सम्मानित, सुसाइड नोट बरामद - TWO YOUTHS COMMIT SUICIDE IN HISAR

हिसार में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. एक युवक राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुका था.

Two youths commit suicide in Hisar
Two youths commit suicide in Hisar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 10:31 AM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार से दो युवकों को आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शवों का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में किया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. इनमें से एक युवक राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुका है. पूरा मामला क्या है, आत्महत्या की वजह क्या है. ये सभी जांच के विषय है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है.

मानसिक तौर पर परेशान युवक ने की आत्महत्या: जानकारी के अनुसार, हिसार के न्यू मॉडल टाउन एरिया का शुभम ने बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की हुई थी. शुभम सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था और मानसिक तौर से भी परेशान चल रहा था. सरकारी नौकरी की भी तलाश कर रहा था. शुभम घर में अकेला था, इस दौरान उसने संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली. शुभम को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि शुभम को साइंस एंड टेक्नोलॉजी में उमदा प्रदर्शन करते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सम्मानित किया था. पुलिस ने बताया कि इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

शव के पास से सुसाइड नोट बरामद: वहीं, हिसार के शिवनगर में भी उत्तम नाम के एक युवक ने दोस्त के घर पर संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली. शिव नगर के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा डीजे बजाने का काम करता है. जिसने पड़ोस में अपने दोस्त के घर पर संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट भी लिखा है. सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं जिंदगी से तंग आ गया हूं, मैं जा रहा हूं किसी को तंग नहीं करना. अब हो सके तो मुझे माफ कर देना और खुश रहो'.

मामले में एआई खेता सिंह ने बताया कि शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मृतक ने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है, मृतक के पिता के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में बेसमेंट की खुदाई में दबे पांच मजदूर; दो की हालत गंभीर, मिट्टी का बड़ा हिस्सा ढहा

ये भी पढ़ें: सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह: सीएम नायब सैनी बोले- एक भी बेटी को गर्भ में नहीं मरने देंगे

हिसार: हरियाणा के हिसार से दो युवकों को आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शवों का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में किया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. इनमें से एक युवक राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुका है. पूरा मामला क्या है, आत्महत्या की वजह क्या है. ये सभी जांच के विषय है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने में जुटी है.

मानसिक तौर पर परेशान युवक ने की आत्महत्या: जानकारी के अनुसार, हिसार के न्यू मॉडल टाउन एरिया का शुभम ने बीटेक और एमटेक की डिग्री हासिल की हुई थी. शुभम सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था और मानसिक तौर से भी परेशान चल रहा था. सरकारी नौकरी की भी तलाश कर रहा था. शुभम घर में अकेला था, इस दौरान उसने संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली. शुभम को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि शुभम को साइंस एंड टेक्नोलॉजी में उमदा प्रदर्शन करते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सम्मानित किया था. पुलिस ने बताया कि इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

शव के पास से सुसाइड नोट बरामद: वहीं, हिसार के शिवनगर में भी उत्तम नाम के एक युवक ने दोस्त के घर पर संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली. शिव नगर के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा डीजे बजाने का काम करता है. जिसने पड़ोस में अपने दोस्त के घर पर संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट भी लिखा है. सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं जिंदगी से तंग आ गया हूं, मैं जा रहा हूं किसी को तंग नहीं करना. अब हो सके तो मुझे माफ कर देना और खुश रहो'.

मामले में एआई खेता सिंह ने बताया कि शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मृतक ने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है, मृतक के पिता के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: पंचकूला में बेसमेंट की खुदाई में दबे पांच मजदूर; दो की हालत गंभीर, मिट्टी का बड़ा हिस्सा ढहा

ये भी पढ़ें: सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह: सीएम नायब सैनी बोले- एक भी बेटी को गर्भ में नहीं मरने देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.