कैथल: पिछले 2 दिनों से शनिवार और रविवार पूरे हरियाणा में गेहूं की खरीद बंद थी और पूरे हरियाणा की अनाज मंडी से गेहूं की लिफ्टिंग का काम किया जा रहा था. वही कैथल जिले में अबतक लगभर 9 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: अबतक हरियाणा सरकार ने खरीदी 50 लाख से ज्यादा टन गेंहू, इतने किसानों को मिली पेमेंट
मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया कि आज सुचारू रूप से सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है सभी एजेंसियां किसानों की गेहूं खरीद रही है और किसी भी किसान को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है हमने कमीशन एजेंट को बोल रखा है कि मौसम को देखते हुए सभी तरह के प्रबंध आप अपने पास रखें.
उन्होंने कमीशन एजेंट से कहा कि किसान की गेहूं बरसात में न भीगे. पिछले 2 दिनों से हरियाणा में बरसात हुई इसके लिए भी हमने कमीशन एजेंट को बोला था उन्होंने सभी प्रबंध किए किसी भी किसान का कोई भी नुकसान नहीं हुआ अब गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चालू है और किसी भी किसान को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी.
आपको बता दें कि 1 अप्रैल से शुरू हुई रबी खरीद सीजन के दौरान रविवार तक कुल 50.71 लाख टन गेहूं की आमद मंडियों में हो चुकी है, जिसमें से कुल 44.96 लाख टन गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: फसल खरीद को लेकर अभय चौटाला ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप