कैथल: डबवाली विधायक नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पेंशन स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने 100 रुपये से शुरू की थी. उनके सपनों को साकार करते हुए उनके पौत्र दुष्यंत चौटाला पेंशन को 3000 रुपये करने का कार्य करेंगे.
नैना ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद महिलाओं के लिए बुढ़ापा पेंशन आयु 60 से घटाकर 55 और पुरुष वर्ग को 58 वर्ष की आयु में पेंशन का लाभ दिया जाएगा.
इसके अलावा नैना ने कलायत में कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि दसवीं से बारहवीं तक बेटियों की शिक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी. नैना ने मटौर गांव में 'हरी चुनरी महिला चौपाल' कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए अब तक 23 चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने का कि जेजेपी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की दिशा में भी ऐतिहासिक कदम उठाएगी. इसके अलावा नैना चौटाला ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधा. उनका कहना था कि जमीनी स्तर पर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के परिणाम शून्य हैं.
नैना के मुताबिक ना तो नए स्कूल स्थापित किए गए और ना ही विद्यालयों को अपग्रेड किया गया. महाविद्यालय के नाम पर भी बेटियों से खिलवाड़ हो रहा है. बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
विश्व में हरियाणा बेटियों की असुरक्षा में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने महिलाओं से प्रभावी ढंग से अपनी आवाज बुलंद रखने का आह्वान भी किया.