ETV Bharat / state

बुजुर्गों की पेंशन पर नैना ने दिया बड़ा बयान, कहा- देवीलाल के पौत्र देंगे इस काम को अंजाम - digvijay chautala

डबवाली विधायक नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पेंशन स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने 100 रुपये से शुरू की थी. उनके सपनों को साकार करते हुए उनके पौत्र दुष्यंत चौटाला पेंशन को 3000 रुपये करने का कार्य करेंगे. नैना ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद महिलाओं के लिए बुढ़ापा पेंशन आयु 60 से घटाकर 55 और पुरुष वर्ग को 58 वर्ष की आयु में पेंशन का लाभ दिया जाएगा.

बुजुर्गों की पेंशन पर नैना का बड़ा बयान
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 12:35 PM IST

कैथल: डबवाली विधायक नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पेंशन स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने 100 रुपये से शुरू की थी. उनके सपनों को साकार करते हुए उनके पौत्र दुष्यंत चौटाला पेंशन को 3000 रुपये करने का कार्य करेंगे.
नैना ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद महिलाओं के लिए बुढ़ापा पेंशन आयु 60 से घटाकर 55 और पुरुष वर्ग को 58 वर्ष की आयु में पेंशन का लाभ दिया जाएगा.

बुजुर्गों की पेंशन पर नैना का बड़ा बयान


इसके अलावा नैना ने कलायत में कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि दसवीं से बारहवीं तक बेटियों की शिक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी. नैना ने मटौर गांव में 'हरी चुनरी महिला चौपाल' कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए अब तक 23 चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है.


एक सवाल के जवाब में उन्होंने का कि जेजेपी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की दिशा में भी ऐतिहासिक कदम उठाएगी. इसके अलावा नैना चौटाला ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधा. उनका कहना था कि जमीनी स्तर पर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के परिणाम शून्य हैं.


नैना के मुताबिक ना तो नए स्कूल स्थापित किए गए और ना ही विद्यालयों को अपग्रेड किया गया. महाविद्यालय के नाम पर भी बेटियों से खिलवाड़ हो रहा है. बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
विश्व में हरियाणा बेटियों की असुरक्षा में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने महिलाओं से प्रभावी ढंग से अपनी आवाज बुलंद रखने का आह्वान भी किया.

undefined

कैथल: डबवाली विधायक नैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पेंशन स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने 100 रुपये से शुरू की थी. उनके सपनों को साकार करते हुए उनके पौत्र दुष्यंत चौटाला पेंशन को 3000 रुपये करने का कार्य करेंगे.
नैना ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद महिलाओं के लिए बुढ़ापा पेंशन आयु 60 से घटाकर 55 और पुरुष वर्ग को 58 वर्ष की आयु में पेंशन का लाभ दिया जाएगा.

बुजुर्गों की पेंशन पर नैना का बड़ा बयान


इसके अलावा नैना ने कलायत में कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि दसवीं से बारहवीं तक बेटियों की शिक्षा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी. नैना ने मटौर गांव में 'हरी चुनरी महिला चौपाल' कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए अब तक 23 चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है.


एक सवाल के जवाब में उन्होंने का कि जेजेपी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की दिशा में भी ऐतिहासिक कदम उठाएगी. इसके अलावा नैना चौटाला ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधा. उनका कहना था कि जमीनी स्तर पर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के परिणाम शून्य हैं.


नैना के मुताबिक ना तो नए स्कूल स्थापित किए गए और ना ही विद्यालयों को अपग्रेड किया गया. महाविद्यालय के नाम पर भी बेटियों से खिलवाड़ हो रहा है. बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
विश्व में हरियाणा बेटियों की असुरक्षा में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने महिलाओं से प्रभावी ढंग से अपनी आवाज बुलंद रखने का आह्वान भी किया.

undefined



munish turan 


Slug - जेेजेपी के सत्ता में आने पर पहली कलम से 3 हजार रुपए की जाएगी बुजुर्गों की पेेंशन: नैना चौटाला 
विधायक ने मटौर गांव में हरी चुनरी महिला चौपाल कार्यक्रम को किया संबोधित 
Anchor - कलायत। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि जो पेंशन स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने 100 रुपए से शुरू की थी उनके सपनों को साकार करते हुए उसे पौत्र दुष्यंत चौटाला 3000 रुपए करने का कार्य जेेजेपी के सत्ता में आने पर पहली कलम से करेंगे। महिलाओं के लिए बुढ़ापा पेंशन आयु 60 से घटाकर 55 और पुरुष वर्ग को 58 वर्ष की आयु में पेंशन का लाभ दिया जाएगा। दसवीं से बारहवीं तक बेटियों की शिक्षा पूर्णत: निशुल्क होगी। चौटाला मंगलवार को मटौर गांव में हरी चुनरी महिला चौपाल कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए अब तक 23 चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन हो चुका है। मटौर गांव में पहुंचने पर उनका प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण और जिला अध्यक्ष अंजू जागलान की रहनुमाई में महिलाओं ने पुरजोर अभिनंदन किया। इससे पहले मोटर साइकिल सवार युवाओं का बड़ा कारवां उन्हें सभा स्थल पर लेकर पहुंचा। विधायक ने कहा कि जेजेपी किसानों को कर्म मुक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाएगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उनका कहना था कि जमीनी स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के परिणाम शून्य हैं। न नए स्कूल स्थापित किए गए, न अपग्रेड हुए। महाविद्यालय के नाम पर भी बेटियों से खिलवाड़ हो रहा है। बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। विश्व में हरियाणा बेटियों की असुरक्षा में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। उन्होंने महिलाओं से प्रभावी ढंग से अपनी आवाज बुलंद रखने का आह्वान किया। नैना ने कहा कि वे भी अन्य महिलाओं की तरह गृहणी के रूप में कार्य करती रही हैं। जब चुनावी नामांकन के बाद पहली मर्तबा वे लोगों से रूबरू हुई भी तो वे असहज महसूस कर रही थी। चुनौतियों से मुकाबला लेने के लिए उन्होंने खुलकर अभिव्यक्ति का सिलसिला शुरू किया। इसी तरह ग्रामीण और शहरी महिलाएं संकोच की बजाए जागरूकता का परिचय देते हुए घर की चारदीवारी से संस्कारों की ओढऩी ओढ़कर बाहर आएं। निश्चित रूप से आधी दुनिया कही जाने वाली महिलाएं देश-प्रदेश की व्यवस्था बदलने में अपना महत्वपूर्ण किरदार अदा करेंगे। कार्यक्रम से पहले और समापन अवसर पर नैना ने सिलसिलेवार उनके पास मंच पर पहुंची महिलाओं से बातचीत की। 
.....मैडम जी मेरे साथ हाथ मिलालो
हरी चुनरी कार्यक्रम समापन के बाद मंच के पास महिलाओं का बड़ा हजूम आ जुड़ा। बहु-बेटियां जहां नैना चौटाला से हाथ मिलाने और सेल्फी में रुचि लेती नजर आई थी वहीं बुजुर्ग महिलाओं ने हरियाणावी अंदाज में सिर पर हाथ रखकर खुशहाली की शुभकामनाएं दी। 
 
Download link
https://wetransfer.com/downloads/91c175102280723fcbb241c741bc5ac420190219112615/3f91e2bdd872f97e5b25b24bc51e2f3a20190219112615/f238ef
5 files
VID-20190219-WA0031.mp4
VID-20190219-WA0035.mp4
VID-20190219-WA0034.mp4
VID-20190219-WA0032.mp4
VID-20190219-WA0033.mp4



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.