रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पैसा निवेश करने के बदले मोटी कमाई का लालच देकर 14 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला मेरठ के शास्त्री नगर निवासी ललित त्यागी व यूपी के जिला मेरठ के मोहनपुरी निवासी अमन उर्फ सोनू बंगाली के रूप में हुई हैं. पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं.
कैसे हुई महिला से ठगी
शांति विहार कॉलोनी रेवाड़ी में रहने वाली मूल रूप से करनाल के अराईपुरा निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी गत 17 अगस्त को टेलीग्राम आईडी पर एक व्यक्ति से बात हुई थी. उसने उसे एडमिरल मार्केट प्लेटफार्म पर निवेश करने के बदले मोटा मुनाफा कमाने का सुझाव दिया था. उसे निवेश करने के लिए अलग-अलग खाता नंबर बताए गए थे. इसके बाद उसने 30 अगस्त को 50 हजार रुपये बताए गए खाते में जमा कराते हुए निवेश की शुरुआत की थी.
महिला से बार-बार ट्रांजेक्शन कराते हुए 14 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करावा लिए गये. जब पीड़ित महिला ने पैसे निकालने के प्रयास किए, तो उससे और पैसे जमा कराने के लिए कहा गया. इसके बाद उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ. जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी यूपी के जिला मेरठ के पलवपुरम निवासी मयंक चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस पूछताछ में हुआ नेटवर्क का खुलासा
पुलिस द्वारा आरोपी मयंक चौधरी से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि महिला द्वारा ट्रांसफर किए गए कुछ पैसे मयंक चौधरी के खाते में भी गए थे. मयंक चौधरी ने ललित त्यागी के कहने पर अपना खाता अमन उर्फ सोनू बंगाली के माध्यम से साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था. जो इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त दो और आरोपी यूपी के जिला मेरठ के शास्त्री नगर निवासी ललित त्यागी व यूपी के जिला मेरठ के मोहनपुरी निवासी अमन उर्फ सोनू बंगाली को भी गिरफ्तार कर लिया है.
अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार
जांचकर्ता ने बताया है कि रेवाड़ी शहर के शांति विहार कॉलोनी रेवाड़ी में रहने वाली मूल रूप से करनाल के अराईपुरा निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि एडमिरल मार्केट प्लेटफार्म पर निवेश करने के बदले मोटा मुनाफा कमाने का सुझाव दिया था, जिस पर महिला से अलग-अलग खाते में 14 लाख रुपए ट्रांजेक्शन करवा लिए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले में एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. दो आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया और एक को पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- फेसबुक पर कुत्ते बेचने वालों से सावधान!, एड डालकर हो रही ठगी, हो गया बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें- फर्जी ED अधिकारी बनकर रिटायर्ड बैंककर्मी को 11 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 1 करोड़