कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर इन दिनों एकशन मोड में हैं. कैथल में जनसंवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचना PWD के SDO को महंगा पड़ गया है. रविवार, 17 सितंबर को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कैथल पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर लोगों की जन समस्याएं सुनते हुए एक्शन मोड में दिखाई दिए. इस बीच कार्यक्रम में नहीं पहुंचने वाले पीडब्ल्यूडी के एसडीओ नरेंद्र यादव को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. इसके साथ ही गांव ग्योंग के 2 ग्राम सचिव हरपाल और सतीश को जांच करने के बाद सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि, हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कैथल के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कुतुबपुर, सांघण, सिरटा और ग्योंग गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं, इस जनसंवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचने वाले अधिकारी एसडीओ को सस्पेंड करने के आदेश भी दिए. कैबिनेट मंत्री को शिकायत मिली थी कि जब से ग्राम पंचायत बनी है, तब से लेकर अब तक दोनों ग्राम सचिवों में से एक भी ग्राम सचिव गांव में नहीं आया. ऐसे में उनके खिलाफ अब शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के शिक्षा मंत्री का फरमान! शिक्षा विभाग के टैबलेट का दुरुपयोग करना पड़ेगा महंगा, टैब लिया जाएगा वापस
बता दें कि जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा है, '#जनसंवाद एक कार्यक्रम नहीं है अपितु स्थानीय लोगों की व्यक्तिगत और क्षेत्र संबंधी समस्याओं का निवारण करने का माध्यम है। जिला अंबाला के गांव रायेवाली, धनाना, लाहा व नन्हेडा में लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया.'
-
#जनसंवाद एक कार्यक्रम नहीं है अपितु स्थानीय लोगों की व्यक्तिगत और क्षेत्र संबंधी समस्याओं का निवारण करने का माध्यम है।
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) September 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिला अंबाला के गांव रायेवाली, धनाना, लाहा व नन्हेडा में लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया ।। pic.twitter.com/hI9dMAWtj4
">#जनसंवाद एक कार्यक्रम नहीं है अपितु स्थानीय लोगों की व्यक्तिगत और क्षेत्र संबंधी समस्याओं का निवारण करने का माध्यम है।
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) September 17, 2023
जिला अंबाला के गांव रायेवाली, धनाना, लाहा व नन्हेडा में लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया ।। pic.twitter.com/hI9dMAWtj4#जनसंवाद एक कार्यक्रम नहीं है अपितु स्थानीय लोगों की व्यक्तिगत और क्षेत्र संबंधी समस्याओं का निवारण करने का माध्यम है।
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) September 17, 2023
जिला अंबाला के गांव रायेवाली, धनाना, लाहा व नन्हेडा में लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया ।। pic.twitter.com/hI9dMAWtj4
ये भी पढ़ें: सोनीपत शुगर मिल में घोटाला: चीफ इंजीनियर देवेंद्र पहल सस्पेंड, स्टोर में मिला था नकली सामान, मामला दर्ज