ETV Bharat / state

FCI के गोदामों में सालों से चल रहा था 'गोलमाल', ट्रक ड्राइवरों ने खोली पोल

प्रदेश में भ्रष्टाचारी के केस आए दिन बढ़ते ही नजर आ रहे हैं. ताजा मामला कैथल से सामने आया है. जिसमें अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मियों पर एफ.सी.आई के गोदामों में धांधली करने के आरोप लगे हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 8:15 PM IST

कैथलः प्रदेश में भ्रष्टाचारी के केस आए दिन बढ़ते ही नजर आ रहे हैं. ताजा मामला कैथल से सामने आया है. जिसमें अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मियों पर एफ.सी.आई के गोदामों में धांधली करने के आरोप लगे हैं.

बता दें कि फील्ड इंस्पैक्टर हैफेड और एफ.सी.आई. अधिकारियों पर चावलों के कट्टे में मिट्टी मिलाकर बेचने के आरोप लगे हैं. मामला कुरुक्षेत्र रोड बाईपास पर स्थित ढांड एफ.सी.आई के गोदामों से सामने आया है.

करे कोई और भरे कोई!
चावलों के कट्टों में भारी मात्रा में मिट्टी पाए जाने के विरोध में ट्रक चालकों ने विभाग व अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. ट्रक चालकों का कहना है कि घपला विभाग के अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से किया जा रहा है. लेकिन विभाग के अधिकारी ये ड्राइवरों पर इसका आरोप लगा रहे हैं.

काफी समय से चल रहा था गड़बड़ घोटाला
ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि हैफेड घराड़सी गोदाम में कार्यरत फील्ड इंस्पैक्टर रत्नदीप की मिलीभगत से इस गोलमाल को अंजाम दिया जा रहा है, क्योंकि चावलों के रखरखाव के दौरान आसपास लगाई जाने वाली मिट्टी व नीचे रहने वाले खराब चावलों को इकट्ठे करके कट्टों में भरकर भेजा जा रहा है.

undefined

'विरोध करने पर लगाते थे फटकार'
उनका कहना है कि जब भी कोई ट्रक चालक इसका विरोध करता है तो उसको धमकाकर चुप करवा दिया जाता है और फिर से वही घोटाले का कारोबार शुरु हो जाता है.

मीडिया के सामने आया पूरा मामल
विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही से नाराज ट्रक चालकों में भी आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने इसका जमकर विरोध किया. जिससे ये मामला मीडिया से भी छुप ना सका और बात ऊंचे स्तर तक पहुंच गई.

बैखलाए विभाग के अधिकारी
मीडिया में मामले के फैलते ही आनन-फानन में बौखलाए एफ.सी.आई ढांड के मैनेजर रामगोपाल ने खानापूर्ति करते हुए चावलों से भरी दो गाड़ियों को रिजैक्ट करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की. अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से चल रहे इस गोरखधंधे में शामिल अधिकारियों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कैथलः प्रदेश में भ्रष्टाचारी के केस आए दिन बढ़ते ही नजर आ रहे हैं. ताजा मामला कैथल से सामने आया है. जिसमें अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मियों पर एफ.सी.आई के गोदामों में धांधली करने के आरोप लगे हैं.

बता दें कि फील्ड इंस्पैक्टर हैफेड और एफ.सी.आई. अधिकारियों पर चावलों के कट्टे में मिट्टी मिलाकर बेचने के आरोप लगे हैं. मामला कुरुक्षेत्र रोड बाईपास पर स्थित ढांड एफ.सी.आई के गोदामों से सामने आया है.

करे कोई और भरे कोई!
चावलों के कट्टों में भारी मात्रा में मिट्टी पाए जाने के विरोध में ट्रक चालकों ने विभाग व अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. ट्रक चालकों का कहना है कि घपला विभाग के अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से किया जा रहा है. लेकिन विभाग के अधिकारी ये ड्राइवरों पर इसका आरोप लगा रहे हैं.

काफी समय से चल रहा था गड़बड़ घोटाला
ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि हैफेड घराड़सी गोदाम में कार्यरत फील्ड इंस्पैक्टर रत्नदीप की मिलीभगत से इस गोलमाल को अंजाम दिया जा रहा है, क्योंकि चावलों के रखरखाव के दौरान आसपास लगाई जाने वाली मिट्टी व नीचे रहने वाले खराब चावलों को इकट्ठे करके कट्टों में भरकर भेजा जा रहा है.

undefined

'विरोध करने पर लगाते थे फटकार'
उनका कहना है कि जब भी कोई ट्रक चालक इसका विरोध करता है तो उसको धमकाकर चुप करवा दिया जाता है और फिर से वही घोटाले का कारोबार शुरु हो जाता है.

मीडिया के सामने आया पूरा मामल
विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही से नाराज ट्रक चालकों में भी आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने इसका जमकर विरोध किया. जिससे ये मामला मीडिया से भी छुप ना सका और बात ऊंचे स्तर तक पहुंच गई.

बैखलाए विभाग के अधिकारी
मीडिया में मामले के फैलते ही आनन-फानन में बौखलाए एफ.सी.आई ढांड के मैनेजर रामगोपाल ने खानापूर्ति करते हुए चावलों से भरी दो गाड़ियों को रिजैक्ट करते हुए मामले को दबाने की कोशिश की. अधिकारियों और पुलिस की मिलीभगत से चल रहे इस गोरखधंधे में शामिल अधिकारियों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.




munish turan



Slug - एफ.सी.आई. के गोदामों में लगी स्पैशल में मिट्टी युक्त चावल लगाने का खेल...
मिट्टी से भरे चावल के कट्टे दिखाकर गुस्साए ट्रक चालकों ने नारेबाजी कर रोष जताया
आरोप: फील्ड इंस्पैक्टर हैफेड व एफ.सी.आई. अधिकारियों की मिलीभगत से
भ्रष्टाचार जारी
भारी संख्या में रेलगाड़ी में लोड किए मिट्टी व चावल युक्त कट्टे
आननफानन में अधिकारियों ने 2 गाडिय़ां व कई चावलों के कट्टे किए रिजैक्ट
ढांड कुरुक्षेत्र रोड बाईपास पर स्थित ढांड एफ.सी.आई.
के गोदामों में लगी स्पैशल के दौरान चावल के कट्टों में भारी मात्रा में
मिट्टी पाए जाने के विरोध में ट्रक चालकों ने विभाग व अधिकारियों के
खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। ट्रक चालकों का आरोप है कि पिछले दो
दिन पूर्व व आज लगी स्पैशल में हैफेड फील्ड इंस्पैक्टर व एफ.सी.आई. के
अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इस भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।
अगर कोई ट्रक चालक इसका विरोध करता है तो उसको धमकाकर चावलों की शोटेज
डालकर रिकवरी की जाती है। ट्रक चालकों के बढ़ते आक्रोश व मामले की भनक
मीडिया में फैलते ही आननफानन में एफ.सी.आई. ढांड के ए.एम. मैनेजर
रामगोपाल ने खानापूर्ति करते हुए चावलों से भी दो गाडिय़ों का रिजैक्ट
करते हुए कुछेक गाडिय़ों में से कुछ मिट्टी युक्त चावल से भरे कट्टे रद्द
कर दिए। जबकि क्वालीटि कंट्रोल अधिकारियों ने स्पैशल के दौरान रेलगाड़ी
के डिब्बों में लोड हुए कट्टों में बरखी मारी तो उसमें चावलों के साथ
भारी मात्रा में मिट्टी आई। ट्रक चालक राजेेंंद्र कुमार, संजू, विक्रम
सिंह, भाग सिंह, काला राम बंटी, ओमप्रकाश, जोगिंद्र, जसपाल, बलवंत, माला
राम, जस्सी, सुभाष, संजीव कुमार आदि ने आरोप लगाया कि  हैफेड एजैंसी
द्वारा गांव घराड़सी स्थित गोदाम से स्पैशल के दौरान चावल मंगवाए जा रहे
है, जिसके चलते गत दो दिन पूर्व भी गोदाम में से गए चावलों की ढांड
एफ.सी.आई. के गोदामों में लगी स्पैशल के दौरान शिकायत की थी, लेकिन
अधिकारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। आज भी स्पैशल के दौरान हैफेड
घराड़सी गोदामों से ट्रक चावलों से भरकर आ रहे थे। आज चालकों ने देखा कि
चावल गाडिय़ों में लोडिंग के दौरान चावल मिट्टी युक्त है और ज्यादातर
गाडिय़ों में 5 से लेकर 10 कट्टे मिट्टी युक्त चावलों के भरे हुए थे।
जिसका चालकों ने विरोध जताते हुए एफ.सी.आई. अधिकारियों को सूचित किया,
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चालकों ने बताया कि इस दौरान चावल से भरा
एक कट्टा अचानक फट जाने से अधिकारियों व हैफेड फिल्ड इंस्पैक्टर द्वारा
फैलाए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई और अधिकतर सील बंद कट्टे खोलकर
देखने पर भारी मात्रा में मिट्टी पाई गई। चालकों ने आरोप लगाया कि
अधिकारियों की सांठगांठ से काफी रेल के डिब्बों में मिट्टी युक्त चावल के
कट्टे लोड किए गए है। चालकों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से पुरजोर मांग की
है कि अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे इस गोरखधंधे में शामिल अधिकारियों
के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बाक्स
ट्रक चालकों ने आरोप लगाया कि हैफेड घराड़सी गोदाम में कार्यरत फील्ड
इंस्पैक्टर रत्नदीप की मिलीभगत से इस गोलमाल को अंजाम दिया जा रहा है,
क्योंकि चावलों के रखरखाव के दौरान आसपास लगाई जाने वाली मिट्टी व नीचे
रहने वाले खराब चावलों को एकत्रित करके कट्टों में भरकर भेजा जा रहा है।
अगर कोई चालक इसका विरोध करता है तो उसको धमकाने के साथ चावलों की जब्री
सोटेज डाल दी जाती है।

एफ.सी.आई. ने दिया था देखरेख के लिए हैफेड को स्टाक
यहां उल्लेख करना जरूरी है कि एफ.सी.आई. द्वारा चावलों का स्टाक लगाकर
हैफेड विभाग के सुपुर्द कर दिया जाता है, ताकि स्पैशल के दौरान विभाग से
सही हालत में चावल वापिस ले सके। इसलिए हैफेड विभाग द्वारा चावल को खराब
होने से बचाने के लिए दवाई का स्प्रे करके कट्टों के अंबार के चारों तरफ
मिट्टी का लेप कर दिया जाता है, ताकि चावल खराब न हो।

शिकायत के बाद गाडिय़ां रद्द की: ए.एम.
ढांड एफ.सी.आई. गोदाम के ए.एम. रामगोपाल ने कहा कि चावल के कट्टों में
मिट्टी मिलने की शिकायत मिलते ही जांच करने पर जो भी गाडिय़ां पाई गई थी
उसको रद्द कर दिया गया है। कोई भी गलत गाड़ी नहीं लगाई गई है।
ट्रक चालक मिट्टी युक्त चावल के विरोध में नारेबाजी कर रोष जताते।(दीपक)

खराब व मिट्टी से लिप्त चावल।(दीपक)

मिट्टी युक्त चावल को दिखाते हुए ट्रक चालक।(दीपक)


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.