ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का BJP पर निशाना, बोले- राम सबके बीजेपी राजनीति न करे

MP Deepender Hooda on BJP: हरियाणा में कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि श्रीराम सबके हैं. बीजेपी इसको लेकर राजनीति न करे. 22 जनवरी को कांग्रेस बिना निमंत्रण के ही राम मंदिर उद्घाटन समारोह में जाएगी.

MP Deepender Hooda on BJP
MP Deepender Hooda on BJP
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2023, 10:05 PM IST

दीपेंद्र हुड्डा बोले बिना निमंत्रण के जाएंगे अयोध्या

रोहतक: हरियाणा में अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर सियासी घमासान जारी है. बीजेपी 2024 में जहां राम मंदिर का उद्घाटन कर इसे चुनाव में मुद्दा भुनाना चाहती है, वहीं कांग्रेस भी राम मंदिर को लेकर सक्रिय हो गई है. हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो यह कह दिया है की हर हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के राम है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत रोहतक में पहुंचे थे.

'कांग्रेस को निमंत्रण की जरूरत नहीं': गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होना है. जिसे भारतीय जनता पार्टी चुनावी मुद्दा बनाकर भी फायदा लेना चाहती है. वहीं, राम मंदिर को लेकर सियासी जंग भी तेज हो रही है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर और भगवान राम किसी एक दल के या किसी एक जाति के नहीं है. भगवान राम सबके हैं हर हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के भगवान श्री राम है. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बिना निमंत्रण के राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जा सकती है. कांग्रेस को निमंत्रण की जरूरत नहीं है.

बीजेपी पर कांग्रेस का निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने भारत भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के बहाने भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने भाजपा के 9 साल के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन 9 साल में कोई भी नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है. जबकि कांग्रेस समय में अनेक उद्योग आईआईएम और अनेक संस्थान हरियाणा में आए थे. उन्होंने कहा कि अब लोगों ने मन बना लिया है कि 2024 में कांग्रेस को ही वोट देंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, हड़ताल से निपटने के लिए 3 हजार डॉक्टर तैनात

ये भी पढ़ें: निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा 5 जनवरी को थामेंगे कांग्रेस का दामन, जानिए AAP छोड़ने के क्या हैं राजनीतिक मायने?

दीपेंद्र हुड्डा बोले बिना निमंत्रण के जाएंगे अयोध्या

रोहतक: हरियाणा में अगले साल होने वाले चुनावों को लेकर सियासी घमासान जारी है. बीजेपी 2024 में जहां राम मंदिर का उद्घाटन कर इसे चुनाव में मुद्दा भुनाना चाहती है, वहीं कांग्रेस भी राम मंदिर को लेकर सक्रिय हो गई है. हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो यह कह दिया है की हर हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के राम है. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत रोहतक में पहुंचे थे.

'कांग्रेस को निमंत्रण की जरूरत नहीं': गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होना है. जिसे भारतीय जनता पार्टी चुनावी मुद्दा बनाकर भी फायदा लेना चाहती है. वहीं, राम मंदिर को लेकर सियासी जंग भी तेज हो रही है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर और भगवान राम किसी एक दल के या किसी एक जाति के नहीं है. भगवान राम सबके हैं हर हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के भगवान श्री राम है. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बिना निमंत्रण के राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में जा सकती है. कांग्रेस को निमंत्रण की जरूरत नहीं है.

बीजेपी पर कांग्रेस का निशाना: दीपेंद्र हुड्डा ने भारत भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के बहाने भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने भाजपा के 9 साल के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन 9 साल में कोई भी नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है. जबकि कांग्रेस समय में अनेक उद्योग आईआईएम और अनेक संस्थान हरियाणा में आए थे. उन्होंने कहा कि अब लोगों ने मन बना लिया है कि 2024 में कांग्रेस को ही वोट देंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, हड़ताल से निपटने के लिए 3 हजार डॉक्टर तैनात

ये भी पढ़ें: निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा 5 जनवरी को थामेंगे कांग्रेस का दामन, जानिए AAP छोड़ने के क्या हैं राजनीतिक मायने?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.