ETV Bharat / state

मैराथन दौड़ के आयोजन से पहले दिखाई गई झलक, एडीजीपी ओपी सिंह समेत हरियाणवी कलाकारों ने शिरकत की

23 फरवरी को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ की तैयारियों से पहले जींद महिला कॉलेज में इसकी एक झलक दिखाई गई. यहाँ पर हरियाणा के महशूर हरियाणवी कलाकार अनु कादयान और अमित ढुल ने देश भक्ति और हरियाणवी संस्कृति के गानो से दर्शको का खूब मनोरंजन किया.

author img

By

Published : Feb 21, 2019, 11:34 PM IST

मैराथन दौड़ के आयोजन से पहले दिखाई गई झलक

जींद: शनिवार के दिन आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ से पहले आज दिखाई झलक में मुख्यथिति के रूप में हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह व जींद के एसएसपी अश्विन शेणवी, व अन्य अधिकारियों समेत कॉलेज स्टाफ भी शामिल हुआ.

एकलव्य स्टेडियम से शुरू होने वाली मैराथन को लेकर एडीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि वीरवार को पचास हजार के करीब चेस्ट नंबर बांट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह दौड़ पुलवामा के शहीदों को समर्पित होगी और इसका थीम है, आतंक के खिलाफ एकता और हमले के खिलाफ जोश.

haryana, haryananews, topnews, marathon news, haryanvi stars
मैराथन दौड़ के आयोजन से पहले दिखाई गई झलक

प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में इस मैराथन की एक झलक दिखाते हुए एडीजीपी ने बताया कि जहां जींद की जनता सड़कों पर दौड़ेगी वहीं पर हरियाणा के कलाकार स्टेज पर देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति के गानों से यहां पहुंची जनता का मनोरंजन भी करेंगे. ए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7:00 बजे इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

मैराथन दौड़ के आयोजन से पहले दिखाई गई झलक

कार्यक्रम की खास बात ये भी है कि इस दौड़ में भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कनाडा का एक दंपत्ति भी यहां विशेष रूप से पहुंचा है और उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि ऐसे इवेंट के माध्यम से उन्हें शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला है.

जींद: शनिवार के दिन आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ से पहले आज दिखाई झलक में मुख्यथिति के रूप में हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह व जींद के एसएसपी अश्विन शेणवी, व अन्य अधिकारियों समेत कॉलेज स्टाफ भी शामिल हुआ.

एकलव्य स्टेडियम से शुरू होने वाली मैराथन को लेकर एडीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि वीरवार को पचास हजार के करीब चेस्ट नंबर बांट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह दौड़ पुलवामा के शहीदों को समर्पित होगी और इसका थीम है, आतंक के खिलाफ एकता और हमले के खिलाफ जोश.

haryana, haryananews, topnews, marathon news, haryanvi stars
मैराथन दौड़ के आयोजन से पहले दिखाई गई झलक

प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में इस मैराथन की एक झलक दिखाते हुए एडीजीपी ने बताया कि जहां जींद की जनता सड़कों पर दौड़ेगी वहीं पर हरियाणा के कलाकार स्टेज पर देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति के गानों से यहां पहुंची जनता का मनोरंजन भी करेंगे. ए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7:00 बजे इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

मैराथन दौड़ के आयोजन से पहले दिखाई गई झलक

कार्यक्रम की खास बात ये भी है कि इस दौड़ में भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कनाडा का एक दंपत्ति भी यहां विशेष रूप से पहुंचा है और उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि ऐसे इवेंट के माध्यम से उन्हें शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला है.




एंकर -- जींद में 23 फरवरी को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ की तयारियो से पहले जींद महिला कॉलेज में इसकी एक झलक दिखाई गयी यहाँ पर हरियाणा के महशूर हरियाणवी कलाकार अनु कादयान और अमित ढुल ने देश भगति और हरियाणवी संस्कृति के गानो से दर्शको का खूब मनोरंजन किया इस प्रोग्राम में मुख्यथिति के रूप में हरियाणा के एडीजीपी ओपी सिंह व जींद के एसएसपी अश्विन शेणवी ,व् अन्य अधिकारियो कॉलेज स्टाफ भी शामिल हुआ 



 23 फरवरी को जींद के एकलव्य स्टेडियम से शुरू होने वाली मैराथन को लेकर एडीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि वीरवार को पचास हजार के करीब चेस्ट नंबर बांट दिए गए हैं उन्होंने कहा कि यह दौड़ पुलवामा के शहीदों को समर्पित होगी और इसका थीम है आतंक के खिलाफ एकता और हमले के खिलाफ जोश है जींद के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कॉलेज में इस मैराथन की एक झलक दिखाते हुए ए डीजीपी ने बताया कि जहां जींद की जनता सड़कों पर दौड़ेगी वहीं पर हरियाणा के कलाकार स्टेज पर देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत गानों से यहां पहुंची जनता का मनोरंजन भी करेंगे ए डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7:00 बजे इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

बाइट - ओपी सिंह, एडीजीपी



 गौरतलब है कि इस दौड़ में भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कनाडा का एक दंपत्ति भी यहां विशेष रूप से पहुंचा है और उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि ऐसे इवेंट के माध्यम से उन्हें शहीदों को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.