झज्जर: कभी-कभी जल्दबाजी से आप किस अनहोनी की तरफ चल पड़ते हैं शायद आपको पता भी नहीं चलता. एसी ही एक घटना बहादुरगढ़ से सामने आयी, जहां एक महिला फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे लाइन क्रोस कर रही थी और उसी दौरान वो शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसका बचना नामुंकीन था.
आपको बता दें ये हादसा दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर बराही फाटक के पास हुआ. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया गया. मृतक महिला की पहचान बहादुरगढ़ के लाइनपार स्थित न्यू पटेल पार्क कॉलोनी निवासी सोनिया के रूप में हुई है.
पुलिस ने महिला शव का परिजनों को सौंपा
जानकारी के अनुसार सोनिया कल देर शाम बाजार से अपने घर जा रही थी. उसी दौरान दिल्ली की ओर से आने वाली शताब्दी ट्रेन आने का समय हो गया था और फाटक बंद था, लेकिन महिला ने जल्दबाजी में फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे लाइन क्रॉस करने का प्रयास किया. उसी वक्त अचानक ट्रेन के आ जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 174 के तहत घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई की और मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.