झज्जर: बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में NRHM के तहत लगे फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर सरकार के प्रति विरोध जाहिर किया. सांकेतिक विरोध जताने के लिए फार्मासिस्टों ने काली पट्टी लगाकर काम किया.
फार्मासिस्टों का कहना है कि वह पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. इसीलिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए काली पट्टी बांधकर काम करने का फैसला लिया है.
फार्मासिस्ट की मांग
- वेतन विसंगतियों को दूर कर, 4600 ग्रेड पे की मांग.
- शैक्षणिक योग्यता बी फार्मेसी करने.
- विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का पद भरने की मांग.
ये भी पढ़ें:-लोगों को डरा धमकाकर वोट लेते हैं कांग्रेस विधायक करण दलाल? सुनिए पलवल के लोगों की जुबानी
इसके साथ ही फार्मासिस्टों ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने जल्दी से उनकी मांग पूरी नहीं की तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे.