जींद: शनिवार को जींद के बीजेपी कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की. इस दौरान ओमप्रकाश धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई और दिशा निर्देश दिए.
राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा पर धनखड़ ने कहा कि हुड्डा कह रहे हैं कि राहुल गांधी ट्रैक्टर पर हरियाणा आने को तैयार हैं. अगर राहुल को हरियाणा आना है तो रॉबर्ट वाड्रा को भी साथ लेकर आएं और भूपेंद्र हुड्डा जिन्होंने किसानों की जमीन वाड्रा को दी थी, वो जमीन किसानों को वापस दिलाएं.
गौरतलब है कि 6, 7 और 8 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा दौरे पर होंगे. हरियाणा में राहुल गांधी नए कृषि कानून के विरोध में किसान यात्रा निकालेंगे. हरियाणा कांग्रेस ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को परिवार से बाहर नहीं दिखता है. सोनीपत लड़ना हो तो दीपेंद्र लड़ेगा, रोहतक लड़ना है तो वे खुद लड़ेंगे और राज्यसभा भेजना है तो दीपेंद्र को भेजेंगे और बरोदा उपचुनाव भी भूपेंद्र हुड्डा खुद लड़ना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- शनिवार को हाथरस कांड और किसान आंदोलन के बीच ठंडा दिखा बरोदा का रण
धनखड़ ने कहा कि सरकार के खजाने की चाबी बरोदा के लोगों के पास होगी. बिना संसाधनों के विकास नहीं होता. बरोदा का विकास सत्ता में बैठी सरकार करवा सकती है और अगले चार सालों के लिए केंद्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार है. कृषि कानूनों पर धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस अफवाह फैलाने का काम कर रही है, जबकि कानूनों के समर्थन में किसानों के पत्र उनके पास आ रहे हैं. एक पत्र उन्होंने पत्रकारों को भी दिखाया.