नूंह: नया साल 2025 जिले के लिए खुशखबरी लेकर आया है. स्वीकृत किए गए चार नए पुलिस थानों में स्टाफ की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन थानों में मोहम्मदपुर अहीर, आकेड़ा, फिरोजपुर झिरका शहर और पुन्हाना शहर शामिल हैं. जिले में अब पुलिस थानों की संख्या 18 हो गई है.
पहले यहां पुलिस चौकियां संचालित थी : डीएसपी नूंह हरेंद्र कुमार ने बताया कि इन थानों को पहले पुलिस चौकी का दर्जा प्राप्त था, लेकिन अब उन्हें थाने के रूप में विकसित किया गया है. इन थानों में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 28 सदस्यों के नए स्टाफ में कम्प्यूटर ऑपरेटर, कांस्टेबल, मुंशी और अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है. वर्तमान में चौकी के रूप में संचालित इनके प्रभारियों को चौकी की नेमप्लेट और बोर्ड हटाकर थाना लिखवाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
अब थानों की संख्या 18 : जिले के नागरिकों का कहना है कि इन थानों के संचालन से अपराध नियंत्रण और न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी. पुलिस विभाग ने इसे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है. इसके अलावा आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह तैनाती क्षेत्रीय सुरक्षा की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए की गई है. नए थानों के शुरू होने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. जिले में आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए थानों की संख्या 18 हो गई है, जिनमें दो ट्रैफिक, एक साइबर और एक महिला थाना भी शामिल है.
सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत : जिले में चार नए पुलिस थानों में स्टाफ की नियुक्ति की गई है. मोहम्मदपुर अहीर, आकेड़ा, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना थाने में सात-सात पदों पर नियुक्तियां की गई हैं. इनमें मुंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर और कांस्टेबल सहित अन्य पद शामिल हैं. प्रशासन ने इन नई नियुक्तियों को कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और नागरिकों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है.
इसे भी पढ़ें : नकली पुलिसकर्मी का जब असली पुलिसकर्मी से हुआ आमना-सामना तो छूट गए पसीने, रिमांड पर आरोपी
इसे भी पढ़ें : नए साल पर कुरुक्षेत्र पुलिस की नई पहल, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को अनोखे ढंग से पढ़ाया सुरक्षा का पाठ