कुरुक्षेत्र: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का चुनाव पंजाब की कमेटी से अलग होने के बाद पहली बार हरियाणा में हो रहा है. लंबे समय बाद यह चुनाव हो रहा है, जो 19 जनवरी को हरियाणा में होगा. चुनाव को लेकर सभी जिलों में उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. वहीं, अगर बात करें कुरुक्षेत्र जिले की तो यह सबसे अहम जिला माना जाता है, क्योंकि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का प्रदेश मुख्यालय कुरुक्षेत्र में है. गठित कार्यकारिणी भी कुरुक्षेत्र छठी पाठशाही गुरुद्वारे में अपना पदभार संभालेगी. इस रिपोर्ट में जानिए कुरुक्षेत्र और करनाल जिले में कितने उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
छंटनी का कार्य पूरा : कुरुक्षेत्र उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य पूरा कर लिया गया है. इन चुनावों के लिए छंटनी के बाद अब वार्ड 13 शाहबाद से 10, वार्ड 15 थानेसर से 6, वार्ड 14 लाडवा से 10, वार्ड 11 पिहोवा से 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संबंधित वार्डों के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य पूरा कर लिया गया है.
इस छंटनी प्रक्रिया के बाद वार्ड 13 शाहबाद से मोहल्ला खातरवार से मनजीत सिंह, गांव नगला से गुरजीत सिंह, गांव खरींडवा से सज्जन सिंह, लंडी से हरचरण सिंह, नगला से सुखमीत सिंह, गांव नलवी से बेअंत सिंह, गांव दामली से करतार सिंह, गांव खरींडवा से सज्जन सिंह, गांव नलवी से दीदार सिंह, गांव नगला से कुलवंत सिंह के नामांकन सही पाए गए हैं.
थानेसर से ये प्रत्याशी : उपायुक्त ने कहा कि वार्ड 15 थानेसर में सेक्टर 7 से भूपिन्द्र सिंह, सेक्टर 7 से मोहिन्द्र सिंह, अजराना खुर्द से रविन्द्र कौर, अजराना खुर्द से कंवलजीत सिंह, सलपानी खुर्द से हरमनप्रीत सिंह, सलपानी खुर्द से रूपिन्द्र कौर सहित सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.
लाडवा से ये प्रत्याशी : उन्होंने कहा कि वार्ड 14 लाडवा में भगवान नगर कॉलोनी पिपली में बलजिन्द्र सिंह, भगवान नगर कॉलोनी से कुलदीप कौर, गांव लौहारा से गुरदेव सिंह, गांव गिर धारपुर से सरूप सिंह, गांव मसाना दुधला से जसबीर कौर, लाडवा वार्ड नम्बर 3 से हरप्रीत सिंह, लाडवा से कुलजीत कौर, किशनगढ़ से पलविन्द्र सिंह, किशनगढ़ से साहेब सिंह, गांव बोढी से जरनैल सिंह सहित सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.
10 जनवरी तक प्राप्त करें नए नाम का आवेदन : उपायुक्त ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी पिहोवा की रिपोर्ट के अनुसार वार्ड 11 पिहोवा में गांव स्याणा सैंयदा कुलदीप सिंह, गांव स्याणा सैंयदा से मनजीत कौर, गुरु अमरदास कॉलोनी से सतपाल सिंह, जुरासी खुर्द से हरबंस सिंह, जुरासी खुर्द से पूर्ण सिंह सहित सभी के नामांकन सही पाए गए हैं. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी 2025 होंगे. इन चुनावों के लिए मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने के लिए आवेदन उपायुक्त या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा 10 जनवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे.
2 कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन रद्द : चुनाव चिह्न का आवंटन 02 जनवरी 2025 (गुरुवार) को दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा. चुनाव लड़े जाने की स्थिति में मतदान 19 जनवरी 2025 (रविवार) को होगा. मतदान का समय प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतों की गणना की जाएगी. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव के दृष्टिगत करनाल जिले में पड़ने वाले वार्ड नंबर 16, 17, 18 और 19 में कुल 29 नामांकन दाखिल हुए थे. नामांकनों की जांच-पड़ताल के दौरान 2 कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए हैं.
सेम डे जारी होगा परिणाम : सरकारी प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड नंबर-16 नीलोखेड़ी में कुल 5 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें जांच पड़ताल के दौरान एक कवरिंग उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है. इसी प्रकार वार्ड नंबर-17 निसिंग में कुल 8 नामांकन दाखिल हुए थे, जो कि सही पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-18 असंध में कुल 8 नामांकन दाखिल हुए थे जिनमें से एक कवरिंग उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है. इसी प्रकार से वार्ड नंबर-19 करनाल में कुल 8 नामांकन दाखिल हुए थे जो कि सही पाए गए. इसके अलावा पोलिंग स्टेशनों की भी सूची जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी, जिसके बाद उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले सामान्य चुनाव का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग