भिवानी: विगत दिनों जिले के लोहारु क्षेत्र निवासी एक कॉलेज छात्रा ने एक युवक से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था. इस पर भिवानी पुलिस ने आज बुधवार को कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
दरअसल, बीते 25 दिसंबर की रात को छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहारु के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
कॉलेज प्रशासन पर लगाया था आरोप : इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी जिले के तोशाम के डीएसपी दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर को मृतक छात्रा के पिता ने पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में एक कॉलेज के ऑनर, उसके बेटे, पुत्री और महाविद्यालय की प्राचार्या पर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को चारों की ओर से प्रताड़ित किया गया था और फीस के लिए बार-बार दबाव बनाया गया था, जिसके चलते उसकी बेटी ने सुसाइड किया है.
प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा : मृतका के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया. जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया. डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एक आरोपी और मृतका छात्रा करीब 3 महीने से संपर्क में थे. पुलिस ने कॉलेज से मृतका से संबंधित रिकार्ड को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार : डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की त्वरित कार्रवाई कर आरोपी श्याम कलां निवासी एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राहुल के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : एसपी साहब! मैं सुसाइड कर रहा हूं... बहू की हरकतों से तंग आ चुके ससुर ने उठाया खौफनाक कदम