जींद: जिले में साइबर ठगी के 2 बड़े मामले सामने आए हैं, जिसमें एक मामले के तहत एक व्यक्ति को ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर 3 लाख 15 हजार 500 रुपए की ठगी हुई है, तो वहीं दूसरे मामले में विदेश में रह रहे दोस्त का बेटा बन कर एक व्यक्ति को 3 लाख 93 हजार रुपये का चूना लगाया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर ठगी : दरअसल, हकीकत नगर निवासी सतविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 12 दिसंबर को उसके फोन पर मैसेज आया था, जिसमें उसे पार्ट टाइम काम के बारे पूछा गया था. ऑनलाइन टास्क के लिए उसकी आईडी बना दी गई, अधिक लाभ के लिए उसे टेलीग्राम का लिंक दिया गया. टास्क पूरा करने और ज्यादा मुनाफा हासिल करने के तहत उसने तीन लाख 15 हजार 500 रुपये का निवेश किया. जब उसने राशि को निकालने की कोशिश की तो राशि नहीं निकली. ठगी का अहसास होने पर उसने साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.
दोस्त का बेटा बनकर ठगे 3.93 लाख : दूसरे मामले के तहत भगवान नगर निवासी इंद्र सिंह ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि गत 19 दिसंबर को उसके फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई थी, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को विदेश में रह रहे अपने दोस्त अवतार का बेटा बताया. उसने बताया कि उसे अपना वीजा एक्सटेंड करवाना है, जिसके लिए रुपयों की जरूरत है. कुछ समय के बाद वह वापस दे देगा. इसके बाद उसने 19 दिसंबर को एक लाख फिर 20 दिसंबर को दो लाख रुपये डलवा दिए. 26 दिसंबर तक वह आरोपित द्वारा दिए खाते में तीन लाख 93 हजार रुपये डलवा चुका था. आरोपित की डिमांड बढ़ती चली गई. संदेह के बाद उसने उसके पिता को इस बारे में सूचित किया तब ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद, साइबर थाना पुलिस ने इंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में ऑनलाइन ठगी, 21 ठगों ने मिलकर पूरे देश में की 125 करोड़ 62 लाख की ठगी
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम से अमेरिका में ठगी का खेल, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कई लड़कियां समेत 18 अरेस्ट