ETV Bharat / state

वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने के नाम पर बड़ी ठगी, 15 लाख, 2500 यूरो और 1500 डॉलर हड़पे - FRAUD IN THE NAME OF SENDING ABROAD

जींद में वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने के नाम पर 15 लाख, 2500 यूरो और 1500 डॉलर की ठगी का मामला सामने आया है.

FRAUD IN THE NAME OF SENDING ABROAD
वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने के नाम पर बड़ी ठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2025, 9:37 PM IST

जींद: जिले में वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने का झांसा देकर 15 लाख रुपये, 2500 यूरो और 1500 डॉलर हड़पने का मामला सामने आया है. इस मामले में सफीदों पुलिस ने बुधवार को बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये था मामला : दरअसल, राहडा मोहल्ला निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सीमेंट और बजरी की दुकान है. जिस पर सफीदों के इशु और उसका पिता संजय शर्मा आते-जाते रहे हैं. संजय शर्मा पिछले दो साल से अमेरिका में रह रहा है. इशु ने कहा कि उसका पिता अमेरिका में अच्छी कमाई कर रहे हैं. वो उसके बेटे को वर्क वीजा पर अमेरिका भेज कर उसे काम दिलवा देंगे. जिसकी एवज में 42 लाख रुपये की डिमांड की गई. इशु ने अपने पिता संजय शर्मा से भी बात करवाई. आरोपित ने उन्हें पक्का विश्वास दिलाया, जिसमें 15 लाख रुपये पहले और बकाया राशि अमेरिका पहुंचने के बाद देने को कहा.

वीजा लगाने के नाम पर एंठे लाखों रुपए : पीड़ित ने बताया कि अगस्त 2024 में आरोपियों का 15 लाख रुपये दे दिए गए थे. सितंबर माह में आरोपित ने कहा कि बेटे का वीजा लग गया है. पीड़ित ने दो लाख 70 हजार रुपये विदेशी करेंसी के नाम पर लेकर 2500 हजार यूरो और 1500 डॉलर और अधिक दे दिए. छह सितंबर 2024 को उसका बेटा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट में चेक इन से पहले फोन कर उसे बाहर बुला लिया गया, जिस पर उसके बेटे को बताया गया कि तकनीकी कारणों से उसका टिकट रद्द हो गया है. अब कुछ दिन दिल्ली इंतजार करना पड़ेगा.

आरोपियों ने नहीं लौटाए पैसे : उसने बताया कि आरोपित इशु ने यूरो, डॉलर और उसके बेटे के पासपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया. बावजूद उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा गया. जब उसने रुपये वापस लौटाने के लिए कहा तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. शहर थाना सफीदों पुलिस ने शिकायत के आधार पर इशु और उसके पिता संजय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को किया था मानव तस्करों के हवाले

इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर रहें सावधान! कहीं विदेश जाने के नाम पर आप तो नहीं हो रहे ठगी का शिकार! धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

जींद: जिले में वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने का झांसा देकर 15 लाख रुपये, 2500 यूरो और 1500 डॉलर हड़पने का मामला सामने आया है. इस मामले में सफीदों पुलिस ने बुधवार को बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये था मामला : दरअसल, राहडा मोहल्ला निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सीमेंट और बजरी की दुकान है. जिस पर सफीदों के इशु और उसका पिता संजय शर्मा आते-जाते रहे हैं. संजय शर्मा पिछले दो साल से अमेरिका में रह रहा है. इशु ने कहा कि उसका पिता अमेरिका में अच्छी कमाई कर रहे हैं. वो उसके बेटे को वर्क वीजा पर अमेरिका भेज कर उसे काम दिलवा देंगे. जिसकी एवज में 42 लाख रुपये की डिमांड की गई. इशु ने अपने पिता संजय शर्मा से भी बात करवाई. आरोपित ने उन्हें पक्का विश्वास दिलाया, जिसमें 15 लाख रुपये पहले और बकाया राशि अमेरिका पहुंचने के बाद देने को कहा.

वीजा लगाने के नाम पर एंठे लाखों रुपए : पीड़ित ने बताया कि अगस्त 2024 में आरोपियों का 15 लाख रुपये दे दिए गए थे. सितंबर माह में आरोपित ने कहा कि बेटे का वीजा लग गया है. पीड़ित ने दो लाख 70 हजार रुपये विदेशी करेंसी के नाम पर लेकर 2500 हजार यूरो और 1500 डॉलर और अधिक दे दिए. छह सितंबर 2024 को उसका बेटा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट में चेक इन से पहले फोन कर उसे बाहर बुला लिया गया, जिस पर उसके बेटे को बताया गया कि तकनीकी कारणों से उसका टिकट रद्द हो गया है. अब कुछ दिन दिल्ली इंतजार करना पड़ेगा.

आरोपियों ने नहीं लौटाए पैसे : उसने बताया कि आरोपित इशु ने यूरो, डॉलर और उसके बेटे के पासपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया. बावजूद उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा गया. जब उसने रुपये वापस लौटाने के लिए कहा तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. शहर थाना सफीदों पुलिस ने शिकायत के आधार पर इशु और उसके पिता संजय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को किया था मानव तस्करों के हवाले

इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर रहें सावधान! कहीं विदेश जाने के नाम पर आप तो नहीं हो रहे ठगी का शिकार! धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.