झज्जर: एक परिवार के तीन सदस्यों की घेवर खाने से अचानक तबीयत खराब हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि उन्हें उल्टी आने लगी. जिसके बाद उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि दो बच्चों के हालात बिगड़ते देख उन्हें झज्जर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
छावनी मौहल्ला के रहने वाले केशव ने बताया कि उसने दिल्ली गेट से एक दुकान से घेवर खरीदकर खाया था. उसके बाद शाम को करीब 6 बजे उसके दो बेटों हर्षित और लव की अचानक तबीयत खराब हो गई. बच्चों की हालत बिगड़ते देख उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल में अचानक केशव की पत्नी की तबीयत खराब हो गई. उसके बाद उसे भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.