ETV Bharat / state

जमानत पर आए युवक की गोली मारकर हत्या, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

झज्जर में जमानत पर आए एक युवक पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में युवकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 9:53 PM IST

युवक पर चली गोली

झज्जरः पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला झज्जर से सामने आया है. जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने जमानत पर आए एक युवक पर गोलियां दाग दी.

एक के बाद एक दागी 6 गोलियां
मामला झज्जर के खुंगाई गांव का है. जहां 26 वर्षीय पदम मंगलवार को अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से निकला था. इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसा दी. अचानक हुए हमले के कारण गाड़ी सड़क किनारे खेतों में पलट गई और पदम गाड़ी से उतरकर भागने लगा.

युवक पर गोलियों से किया हमला

दूसरा साथी घायल तो तीसरे को अपने साथ ले गए बदमाश
जिसके बाद बदमाशों ने उसका पीछा कर उसे एक के बाद एक करीब छह गोलियां मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पदम का दूसरा साथी अजय गोलियों के छर्रे लगने से घायल हो गया. जबिक उसके तीसरे साथी को बदमाश अपने साथ उठा ले गए.

10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि मामले में गांव के ही 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक ने गांव के ही एक आदमी ही हत्या 2015 में की थी और इसी मामले में वो जेल में था. उन्होंने बताया कि पदम हाल ही में जमानत पर आया हुआ था.

झज्जरः पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला झज्जर से सामने आया है. जहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने जमानत पर आए एक युवक पर गोलियां दाग दी.

एक के बाद एक दागी 6 गोलियां
मामला झज्जर के खुंगाई गांव का है. जहां 26 वर्षीय पदम मंगलवार को अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से निकला था. इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसा दी. अचानक हुए हमले के कारण गाड़ी सड़क किनारे खेतों में पलट गई और पदम गाड़ी से उतरकर भागने लगा.

युवक पर गोलियों से किया हमला

दूसरा साथी घायल तो तीसरे को अपने साथ ले गए बदमाश
जिसके बाद बदमाशों ने उसका पीछा कर उसे एक के बाद एक करीब छह गोलियां मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पदम का दूसरा साथी अजय गोलियों के छर्रे लगने से घायल हो गया. जबिक उसके तीसरे साथी को बदमाश अपने साथ उठा ले गए.

10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि मामले में गांव के ही 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक ने गांव के ही एक आदमी ही हत्या 2015 में की थी और इसी मामले में वो जेल में था. उन्होंने बताया कि पदम हाल ही में जमानत पर आया हुआ था.

जमानत पर आए युवक की गोली मारकर हत्या
मृतक को मारी गई करीब छह गोलिया
घटना में मृतक का साथी छर्रे लगने से घायल 
मृतक के साथ मौजूद तीसरे युवक को साथ उठा ले गए हमलावर
गांव के ही दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एंकर:-
हत्या के मामले में जमानत पर आए युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने मृतक को खेतों में दोड़ाकर मारा जबकि उसके साथ मौजूद अन्य दो युवकों में से एक गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। तीसरे युवक को हमलावर अपने साथ उठा ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक को भी झज्जर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव खुंगाई निवासी करीब 26 वर्षीय पदम पुत्र जितेंद्र आज अपने दो अन्य दोस्तों खेड़ी खुम्मार निवासी अमन व यूपी के मेरठ निवासी अजय के साथ घर से निकला था। गाड़ी में सवार ये तीनों अभी कुछ ही दूर चले थे कि पहले से ही उनकी ताक में बैठे अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसा दी। अचानक हुए हमले के कारण गाड़ी गांव के सड़क किनारे खेतों में पलट गई और पदम गाड़ी से उतरकर भागने लगा। अमन खेतों में भागा था तो उसका पीछा कर हमलावरों ने उसे एक के बाद एक करीब छह गोलियां मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबिक अजय गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। बताया गया है की तीसरे युवक अमन काे हमलावर अपने साथ उठा ले गए। 
इस मामले में एसएचओ रमेश चंद्र का कहना है कि पदम की हत्या होने की सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे थे और इस मामले में गांव के ही दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक ने गांव के ही एक आदमी ही हत्या 2015 में की थी और इसी मामले में वह जेल में था। हाल वक्त वह जमानत पर आया हुआ था। एसएचओ ने बताया कि अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। छर्रे लगने से घायल युवक ने बताया की उनके साथ एक अन्य युवक भी था, जिसे हमलावर अपने साथ गाड़ी में उठा ले गए। 
बाइट-घायल युवक अजय
बाइट-एसएचओ रमेश चंद्र
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link----------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/74b1c467b3f23b32a47462dbae7139c920190423093751/6b3976fb4d98d0fa887e48b865a80ce120190423093751/0264d3
6 files 
23 april jhajjar news hatya shot-3.mp4 
23 april jhajjar news hatya shot-1.mp4 
23 april jhajjar news hatya byte-ghayl ajay-2.mp4 
23 april jhajjar news hatya byte-ghayl ajay-1.mp4 
23 april jhajjar news hatya shot-2.mp4 
23 april jhajjar news hatya byte-police sho ramesh.mp4 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.