बहादुरगढ़ः महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ के 2 खिलाड़ियों ने पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. दक्ष ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया तो वहीं सक्षम अहलावत ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है.
विजेता खिलाड़ी बहादुरगढ़ के बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल में पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. खिलाड़ी सक्षम अहलावत ने बताया कि काफी मेहनत करने के बाद उन्हें ये पदक मिले हैं. पढ़ाई से समय निकालकर वो सुबह के समय प्रेक्टिस करते हैं, जिसके कारण वे सफल हुए हैं.
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है. खिलाड़ियों की इस जीत पर विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया.