ETV Bharat / state

राशन मिलने की पुष्टि के लिए आयेगा OTP, खाद्य आपूर्ति विभाग की बैठक में लिए गये अहम फैसले - OTP AFTER GETTING RATION

हरियाणा में अब राशन मिलने के बाद आयेगा ओटीपी. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने बैठक करके कई अहम फैसले लिए.

OTP AFTER GETTING RATION
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 10 hours ago

Updated : 10 hours ago

चंडीगढ़: खाद्य आपूर्ति विभाग की कई अहम मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में बैठक हुई. विभाग के मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी शिरकत की. हरियाणा सिविल सचिवालय में हुई इस बैठक में पीडीएम उपभोक्ताओं को सुविधा देने और डिपो में कैमरे स्टॉल करने के साथ ही विभिन्न मुद्दों के साथ ही कई बातों पर मंथन हुआ.

FCI तक समय पर पहुंचेगा चावल

विभाग की बैठक के बाद मंत्री राजेश नागर ने जानकारी दी कि मिलार्स का चावल जो एफसीआई को जाता है उसमें कोई दिक्कत ना आए, उनको होल्डिंग चार्ज और इंट्रेस्ट भी देना पड़ रहा था, उस पर चर्चा हुई, ताकि वक्त पर चावल एफसीआई तक पहुंचे. इसके साथ ही मिलर्स को कोई दिक्कत ना आए. इसके साथ ही बैठक में ट्रांसपोर्टर्स के टेंडर्स को लेकर भी चर्चा हुई. ताकि जो नए टेंडर हों उसमें कोई गड़बड़ ना हो. क्योंकि पिछली बार नौ जगह पर उन्होंने माइनस में टेंडर लिए थे. इस पर भी हमने बात की उनके माइनस में टेंडर करने के क्या कारण रहे.

राशन मिलने की पुष्टि के लिए आयेगा OTP (वीडियो- ईटीवी भारत)

राशन मिलने पर आयेगा ओटीपी

इसके साथ ही बैठक में ये भी चर्चा की गई कि उपभोक्ता को सामान मिल गया या नहीं इसके लिए उनके फोन पर ओटीपी जाए. इसके लिए व्यवस्था बनाने पर भी चर्चा हुई. ताकि उपभोक्ता को समान मिल गया इसकी कनफरमेशन हो सके. इसके साथ ही सभी डिपो में जो बोर्ड लगेंगे उसमें हेल्पलाइन नंबर भी डिस्प्ले हों, इसके साथ ही समय सारिणी भी उसमें होगी. डिपो के सर्दियों और गर्मियों में खुलने का समय उस पर डिस्प्ले होगा. जिससे लोगों को पता रहे कि डिपो कब से कब तक खुलेगा. बैठक में डिपो में कैमरे लगाने को लेकर भी बात हुई. इसको के कर टेंडर जल्द से जल्द हो इस पर चर्चा हुई. जनवरी के अंत तक इसके लिए टेंडर होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के राशन डिपो उपभोक्ता ध्यान दें, नवंबर-दिसंबर माह का तेल लेने का आज अंतिम दिन

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ट्रक पर चढ़ गए मंत्री राजेश नागर, गेहूं के गोदाम में मारी रेड, 4 अफसरों को कर डाला सस्पेंड

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 31 दिसंबर तक राशन डिपो पर मिलेगा नवंबर-दिसंबर का तेल, नोटिफिकेशन जारी

चंडीगढ़: खाद्य आपूर्ति विभाग की कई अहम मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में बैठक हुई. विभाग के मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने भी शिरकत की. हरियाणा सिविल सचिवालय में हुई इस बैठक में पीडीएम उपभोक्ताओं को सुविधा देने और डिपो में कैमरे स्टॉल करने के साथ ही विभिन्न मुद्दों के साथ ही कई बातों पर मंथन हुआ.

FCI तक समय पर पहुंचेगा चावल

विभाग की बैठक के बाद मंत्री राजेश नागर ने जानकारी दी कि मिलार्स का चावल जो एफसीआई को जाता है उसमें कोई दिक्कत ना आए, उनको होल्डिंग चार्ज और इंट्रेस्ट भी देना पड़ रहा था, उस पर चर्चा हुई, ताकि वक्त पर चावल एफसीआई तक पहुंचे. इसके साथ ही मिलर्स को कोई दिक्कत ना आए. इसके साथ ही बैठक में ट्रांसपोर्टर्स के टेंडर्स को लेकर भी चर्चा हुई. ताकि जो नए टेंडर हों उसमें कोई गड़बड़ ना हो. क्योंकि पिछली बार नौ जगह पर उन्होंने माइनस में टेंडर लिए थे. इस पर भी हमने बात की उनके माइनस में टेंडर करने के क्या कारण रहे.

राशन मिलने की पुष्टि के लिए आयेगा OTP (वीडियो- ईटीवी भारत)

राशन मिलने पर आयेगा ओटीपी

इसके साथ ही बैठक में ये भी चर्चा की गई कि उपभोक्ता को सामान मिल गया या नहीं इसके लिए उनके फोन पर ओटीपी जाए. इसके लिए व्यवस्था बनाने पर भी चर्चा हुई. ताकि उपभोक्ता को समान मिल गया इसकी कनफरमेशन हो सके. इसके साथ ही सभी डिपो में जो बोर्ड लगेंगे उसमें हेल्पलाइन नंबर भी डिस्प्ले हों, इसके साथ ही समय सारिणी भी उसमें होगी. डिपो के सर्दियों और गर्मियों में खुलने का समय उस पर डिस्प्ले होगा. जिससे लोगों को पता रहे कि डिपो कब से कब तक खुलेगा. बैठक में डिपो में कैमरे लगाने को लेकर भी बात हुई. इसको के कर टेंडर जल्द से जल्द हो इस पर चर्चा हुई. जनवरी के अंत तक इसके लिए टेंडर होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के राशन डिपो उपभोक्ता ध्यान दें, नवंबर-दिसंबर माह का तेल लेने का आज अंतिम दिन

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ट्रक पर चढ़ गए मंत्री राजेश नागर, गेहूं के गोदाम में मारी रेड, 4 अफसरों को कर डाला सस्पेंड

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 31 दिसंबर तक राशन डिपो पर मिलेगा नवंबर-दिसंबर का तेल, नोटिफिकेशन जारी

Last Updated : 10 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.