करनाल: हरियाणा के करनाल में चोरों के हौसले बुलंद है. शातिर चोरों ने घर के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. खबर है कि करनाल में विकास कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने अलमारी तोड़कर 15 तोले चांदी समेत अन्य सामान चोरी किया. वारदात के बाद मौके से फरार हो गए.
कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हुए चोर: पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में गोदरेज की अलमारी रखी हुई थी. जिसे तोड़कर चोरों ने 15 तोले चांदी, एक आईफोन, एक घड़ी और एक मोती की माला पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि जिस वक्त चोरी हुई, पूरा परिवार घर में सो रहा था. रात में अज्ञात चोरों ने गोदरेज की अलमारी को तोड़ा और कीमती सामान लेकर चंपत हो गए. सुबह उठने पर परिवार को चोरी की घटना का पता चला.
पुलिस कर रही मामले की जांच: करनाल जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. जिस पर लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आला अधिकारियों से पुलिस की गस्त बढ़ाने की भी मांग की है. हालांकि पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात भी पुलिस अधिकारियों की ओर से कही गई है.
ये भी पढ़ें: गजब के शातिर हैं भाई! फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर ठगे लाखों सरकारी पैसे, दो गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: महंगे शौक पूरे करने के लिए राहगीरों से मारपीट व लूट, सरगना समेत 4 गिरफ्तार, जांच में कई खुलासे