हिसार: कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ चलाए गए कड़े अभियान के तहत हिसार में तीन आरोपियों को काबू किया गया है. आरोपियों से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन और 55 हजार रुपये बरामद किए हैं.
डीआईजी बलवान सिंह राणा के निर्देश अनुसार थाना शहर की पुलिस टीम गठित की गई थी. थाना शहर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर फर्जी ग्राहक तैयार कर सेवक सभा हॉस्पिटल के सामने पार्क के पास से वकील कॉलोनी, सिवानी मंडी जिला भिवानी निवासी सियाराम, भोडिया बिशनोइयां आदमपुर, हिसार निवासी रामफल और नरवाना जिला जींद निवासी करण सिंह को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथो काबू किया.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर: 32 हजार रुपये में रेमडेसिविर के दो नकली इंजेक्शन बेचते आरोपी गिरफ्तार
बरामद धनराशि और रेमडेसिविर इंजेक्शन को कब्जे में लेकर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़िए: गुरुग्रामः रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें फोन