ETV Bharat / sports

जानिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पूरा इतिहास, भारत या ऑस्ट्रेलिया किसका रहा दबदबा? - BORDER GAVASKAR TROPHY

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास के बारे में हम आपको बताएंगे, साथ ही इसके रिजल्ट पर भी नजर डालेंगे.

India vs Australia
रोहित शर्मा (भारतीय कप्तान) और पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलियाई कप्तान) (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 18, 2024, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच एक बार फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है. इन दो देशों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शुरुआत 1996/97 में हुई थी. पहली सीरीज सिर्फ 1 मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने 1-0 से बाजी मारी थी. इसके बाद 1997/98 से लेकर 2000/01 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3-3 टेस्ट मैच खेले गए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003/04 से लेकर 2022/23 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 4-4 मैचों की सीरीज के रूप में खेली गई. अब पहली बार होगा, जब रेड बॉल क्रिकेट का ये धमाकेदार टूर्नामेंट 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के रूप में खेला जाएगा. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक किस देश का किस पर कितना प्रभाव रहा है और इसके सबसे ज्यादा बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

India vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ANI PHOTO)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज 1996/97 खेली गई. इस मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को 7 विकेट से हराया. इस मैच में अनिल कुंबले ने 9 विकेट लिए और नयन मोंगिया ने 152 रनों की पारी खेली थी.
  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1997/98 में 3 मैचों की सीरीज के रूप में खेली गई. इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 446 रन और 1 विकेट से साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
  • 1999 में 3 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों देशों के बीच खेली गई. इस बार पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और भारत को 3-0 से हरा दिया. ये पहली बार था जब भारतीय क्रिकेट टीम एक मैच भी नहीं जीत पाई और पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई.
  • इन दोनों देशों के बीच 2000/01 में चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. 3 मैचों की इस सीरीज को भारत ने एक बार फिर 2-1 अपने नाम किया और इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा. इस सीरीज में भारत के लिए हरभजन सिंह 32 विकेट और 34 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
  • 2003/04 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर ड्रॉ हुई. ये पहली बार था जब इन दोनों देशों के बीच सीरीज ड्रॉ हुई थी. इस सीरीज में 619 रनों से राथ पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
  • इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2004/05 में 4 मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था. इसके बाद 2007/08 में खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 कब्जा किया और भारत को लगातार दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी.
  • भारत ने 2008/09 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमबैक किया और 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया. ये इशांत शर्मा की डेब्यू सीरीज थी. 15 विकेट लेकर ये भारतीय तेज गेंदबाज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहा था.
  • 2010/11 में 2 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने 403 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 2011/12 में खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से भारत को हराया. इसके बाद भारत ने 2012/13 हुई 4 मैचों की सीरीज ने 4-0 से जीतकर कंगारुओं से अपना बदला चुकता किया.
  • 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया. ये अंतिम बार था जब ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर पाई थी.
  • इसके बाद टीम इंडिया ने 2016/17 में चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता. यही कारनामा भारत ने 2018/19, 2020/21 और 2022/23 किया. भारत ने लगातार 4 बार ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया.
India vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ANI PHOTO)

किसने कितनी बार किया ट्रॉफी पर कब्जा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन दोनों देशों के बीच कुल 16 बार हुआ है. इस दौरान भारत ने 10 बार भारत ने सीरीज पर कब्जा किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर पाई है, जबकि एक बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रही है. अब एक बार फिर दोनों टीमों 2024/25 में होने वाली इस 5 मैचों की सीरीज में जी-जान लगाने को तैयार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : PCB ने आकिब जावेद को बनाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच, जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच एक बार फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है. इन दो देशों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शुरुआत 1996/97 में हुई थी. पहली सीरीज सिर्फ 1 मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने 1-0 से बाजी मारी थी. इसके बाद 1997/98 से लेकर 2000/01 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3-3 टेस्ट मैच खेले गए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003/04 से लेकर 2022/23 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 4-4 मैचों की सीरीज के रूप में खेली गई. अब पहली बार होगा, जब रेड बॉल क्रिकेट का ये धमाकेदार टूर्नामेंट 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के रूप में खेला जाएगा. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक किस देश का किस पर कितना प्रभाव रहा है और इसके सबसे ज्यादा बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

India vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ANI PHOTO)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मैच की बॉर्डर गावस्कर सीरीज 1996/97 खेली गई. इस मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को 7 विकेट से हराया. इस मैच में अनिल कुंबले ने 9 विकेट लिए और नयन मोंगिया ने 152 रनों की पारी खेली थी.
  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1997/98 में 3 मैचों की सीरीज के रूप में खेली गई. इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 446 रन और 1 विकेट से साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
  • 1999 में 3 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों देशों के बीच खेली गई. इस बार पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और भारत को 3-0 से हरा दिया. ये पहली बार था जब भारतीय क्रिकेट टीम एक मैच भी नहीं जीत पाई और पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई.
  • इन दोनों देशों के बीच 2000/01 में चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. 3 मैचों की इस सीरीज को भारत ने एक बार फिर 2-1 अपने नाम किया और इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा. इस सीरीज में भारत के लिए हरभजन सिंह 32 विकेट और 34 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
  • 2003/04 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर ड्रॉ हुई. ये पहली बार था जब इन दोनों देशों के बीच सीरीज ड्रॉ हुई थी. इस सीरीज में 619 रनों से राथ पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
  • इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2004/05 में 4 मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था. इसके बाद 2007/08 में खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फिर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 कब्जा किया और भारत को लगातार दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराया. ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी.
  • भारत ने 2008/09 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमबैक किया और 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया. ये इशांत शर्मा की डेब्यू सीरीज थी. 15 विकेट लेकर ये भारतीय तेज गेंदबाज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहा था.
  • 2010/11 में 2 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने 403 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 2011/12 में खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से भारत को हराया. इसके बाद भारत ने 2012/13 हुई 4 मैचों की सीरीज ने 4-0 से जीतकर कंगारुओं से अपना बदला चुकता किया.
  • 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया. ये अंतिम बार था जब ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर पाई थी.
  • इसके बाद टीम इंडिया ने 2016/17 में चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता. यही कारनामा भारत ने 2018/19, 2020/21 और 2022/23 किया. भारत ने लगातार 4 बार ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया.
India vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (ANI PHOTO)

किसने कितनी बार किया ट्रॉफी पर कब्जा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन दोनों देशों के बीच कुल 16 बार हुआ है. इस दौरान भारत ने 10 बार भारत ने सीरीज पर कब्जा किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर पाई है, जबकि एक बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रही है. अब एक बार फिर दोनों टीमों 2024/25 में होने वाली इस 5 मैचों की सीरीज में जी-जान लगाने को तैयार हैं.

ये खबर भी पढ़ें : PCB ने आकिब जावेद को बनाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच, जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.