हिसार: नारनौंद के मिर्चपुर गांव की रहने वाली शुभावी आर्य ने अमेरिका में छात्रवृत्ति की एकमात्र पीएचडी सीट हासिल करने में सफतला हासिल की है. शुभावी को अमेरिका में करीब 3 लाख 33 हजार डॉलर की छात्रवृत्ति मिली है.
शुभावी को मिली 3.33 लाख डॉलर की छात्रवृत्ति
शुभावी आर्य फिलहाल अमेरिका के मिनयापोलिस शहर में यूनिवर्सिटी ऑफ मिनीसोटा में कंप्यूटर साइंस एंड साइकोलॉजी की ड्यूल मेजर, बेचलर ऑफ साइंस में अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. उनके पिता जयबीर सिंह वर्तमान में भिवानी के उपायुक्त के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाली शुभावी विश्व की एकमात्र ऐसी छात्रा बनी हैं, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी के लिए अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी में आरक्षित एक सीट पर ये छात्रवृत्ति हासिल की है.
छात्रवृति के लिए दुनियाभर से आए थे आवेदन
कंप्यूटर साइंस में रिसर्च के लिए निर्धारित इस सीट के लिए पूरे विश्व भर से विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें मेरिट के आधार पर शुभावी का चयन हुआ है. पांच वर्षीय इस कोर्स में शुभावी कंप्यूटर साइंस में अपनी दो साल की मास्टर डिग्री पूरी करने के साथ-साथ पीएचडी भी करेंगी. शुभावी को कंप्यूटर साइंस में रिसर्च के लिए मिली छात्रवृत्ति में स्टाइपेंड, ट्यूशन फीस, स्वास्थ्य बीमा और यात्रा भत्ता भी शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले शुभावी ने कनेडियन इंटरनेशनल स्कूल, सिंगापुर के मिडल ईयर प्रोग्राम के तहत कक्षा 9वीं और 10वीं के दौरान 63 हजार सिंगापुर डॉलर की छात्रवृत्ति भी हासिल की थी. 9वीं कक्षा के दौरान शुभावी ने कनेडियन इंटरनेशनल स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज पूना द्वारा मॉडल यूनाइटेड नेशन-2012 कार्यक्रम में भाग लिया, इसमें शुभावी को वर्बल कॉमेनडेशन पुरस्कार से नवाजा गया था.
ये भी पढ़िए: कैथल की सिमरन बनी गेट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर, घर रहकर की थी पढ़ाई
वहीं माता-पिता को सफलता का श्रेय देते हुए शुभावी ने कहा कि बचपन से ही उन्हें कुछ रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. अभी तो उनकी पढ़ाई जारी है और उनकी ये मेहनत आगे भी जारी रहेगी. शुभावी के पिता और भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह ने कहा कि ये सब शुभावी की मेहनत का परिणाम है. उनको अपनी बेटी की इस सफलता पर बेहद खुशी है.