ETV Bharat / state

हांसी: धूल की आंधी से बढ़ा प्रदूषण, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी - etvbharat

राजस्थान से सटे हांसी में आंधी की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. यहां प्रदूषण 2.5 का स्तर 300 तक पहुंच गया है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.

धूल की आंधी बढ़ा प्रदूषण
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 10:08 PM IST

हिसार: एक ओर जहां देश में मानसून का मौसम चल रहा है, वहीं हांसी में मौसम इसके उलट हो गया है. आंधी-तूफान की वजह से हांसी के वातावरण में धूलकणों का जहर घुल गया है. हांसी में प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर बढ़कर 300 हो गया है. इससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि हांसी में बढ़ा प्रदूषण का स्तर राजस्थान के कारण है. राजस्थान से सटा होने की वजह से आंधी में उड़े धूलकण हांसी की हवा में फैल गए हैं. इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. लोगों में दमा और फैफड़ों से जुड़ी बीमारी फैल रही हैं.

कैसे करें बचाव?

  • मुंह पर कपड़ा बांधे
  • चश्मे का प्रयोग करें
  • घरों के आस-पास पानी का छिड़काव करें
  • बच्चों को घर से बार न निकलने दें

हिसार: एक ओर जहां देश में मानसून का मौसम चल रहा है, वहीं हांसी में मौसम इसके उलट हो गया है. आंधी-तूफान की वजह से हांसी के वातावरण में धूलकणों का जहर घुल गया है. हांसी में प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर बढ़कर 300 हो गया है. इससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि हांसी में बढ़ा प्रदूषण का स्तर राजस्थान के कारण है. राजस्थान से सटा होने की वजह से आंधी में उड़े धूलकण हांसी की हवा में फैल गए हैं. इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. लोगों में दमा और फैफड़ों से जुड़ी बीमारी फैल रही हैं.

कैसे करें बचाव?

  • मुंह पर कपड़ा बांधे
  • चश्मे का प्रयोग करें
  • घरों के आस-पास पानी का छिड़काव करें
  • बच्चों को घर से बार न निकलने दें
Intro:हांसी एक और मानसून का सीजन होने मेंआसमान में बादल दिखने चाइए लेकिन हांसी में प्रदूषण का स्तर रेड अलर्ट पर पहुंच गया है इसका कारण राजस्थान की तरफ से आए धूल के कणों के साथ हवाओ से सहरो के ऊपर गुबार सा छा गया है इसकी वजह से पी एम 2.5 का स्तर 300 पार कर गया है जिससे पुरे आसमान में पश्चिमी हवाओ से लाई धूल के कणों का गुब्बारा देखने को मिल रहा है Body:बाइक चालकों को रोड पर जाने से आखो में जलन जैसी बीमारिया होने लगी है जिससे आँखो में इंफेक्शन बढ़ रहा है वही हांसी सामान्य हॉस्पिटल की smo अरुणा गर्ग ने बताया की आसमान में फैले इस प्रदूषण से हॉस्पिटल में अस्थमा व् आँखो के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है और उन्होंने लोगो को आखो पर चश्मा लगाने और घर से बहार निकलते समय मुँह और नाक ढक कर निकले ताकि इस प्रदूषण से बचा जा सके। Conclusion:एंकर- हांसी एक और मानसून का सीजन होने मेंआसमान में बादल दिखने चाइए लेकिन हांसी में प्रदूषण का स्तर रेड अलर्ट पर पहुंच गया है इसका कारण राजस्थान की तरफ से आए धूल के कणों के साथ हवाओ से सहरो के ऊपर गुबार सा छा गया है इसकी वजह से पी एम 2.5 का स्तर 300 पार कर गया है जिससे पुरे आसमान में पश्चिमी हवाओ से लाई धूल के कणों का गुब्बारा देखने को मिल रहा है जिससे लोगो को काफी परेशानिओ का सामना करना पड़ है वही स्थानिए लोगो ने बताया की इस धूल के प्रदूषण से सांस लेने में दिकत आ रही है बाइक चालकों को रोड पर जाने से आखो में जलन जैसी बीमारिया होने लगी है जिससे आँखो में इंफेक्शन बढ़ रहा है वही हांसी सामान्य हॉस्पिटल की smo अरुणा गर्ग ने बताया की आसमान में फैले इस प्रदूषण से हॉस्पिटल में अस्थमा व् आँखो के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है और उन्होंने लोगो को आखो पर चश्मा लगाने और घर से बहार निकलते समय मुँह और नाक ढक कर निकले ताकि इस प्रदूषण से बचा जा सके।
बाईट अरुणा गर्ग smo सिविल हॉस्पिटल हांसी
बाईट आशु स्थानिए निवासी
बाईट मानव टुटेजा स्थानिए निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.