हिसार: गर्मियों में पानी की किल्लत होना आम बात है, लेकिन क्या पानी की समस्या इतनी बड़ी हो सकती है कि कोई गांव अपने प्रदेश को छोड़कर दूसरे प्रदेश में सिर्फ पानी के लिए शामिल होने का फैसला कर ले. जी हां बिलकुल सही सुना आपने. हिसार के तीन गांव इन दिनों सुर्खियों में है. माना जा रहा है कि जिले के 3 गांव कापड़ो, बालावास और बासड़ा पानी की समस्या से परेशान होकर राजस्थान में शामिल होना चाहते हैं.
3 गांव की राजस्थान में विलय की खबर गलत
ईटीवी भारत की टीम ने जब बासड़ा गांव के सरपंच संता सिंह से बात की तो उन्होंने विलय की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी किल्लत हर गांव में होती है. इसका मतबल ये बिल्कुल नहीं है कि वो राजस्थान में शामिल हो जाएं.
दूसरे सरपंचों ने भी किया इनकार
ईटीवी भारत ने बाकी के दोनों गांव कापड़ो और बालावास के सरपंचों से भी फोन पर बात की. उन्होंने भी राजस्थान से गांव के विलय की खबरों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि ना ही उन्होंने इस तरह का बयान दिया है और ना ही उनके गांव की ऐसी कोई इच्छा है.