गुरुग्राम: बिहार और हरियाणा की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार के मोस्ट वांटेड को मार गिराया. बिहार पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान गैंगस्टर सरोज राय के रूप में हुई है. सरोज पर 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. इसके अलावा बदमाश पर बिहार के सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइटेड के विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ था. बिहार पुलिस ने गैंगस्टर सरोज राय पर दो लाख रुपये का इनाम रखा था.
गुरुग्राम में बिहार का मोस्ट वांडेट ढेर: गुरुग्राम में बिहार के गैंगस्टर सरोज राय और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें गोली लगने से गैंगस्टर सरोज राय की मौत हो गई. इस एनकाउंटर में बिहार पुलिस का जवान गोली लगने से घायल हुआ है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. बिहार पुलिस के जवान को हाथ में गोली लगी है.
बिहार पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को दी थी जानकारी: मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस की तरफ से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय गुरुग्राम में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाला है. वो मेवात से गुरुग्राम में घुस सकता है. बदमाश पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम रखा है. सूचना पर गुरुग्राम पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर शहर में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
गैंगस्टर का साथी भागने में रहा कामयाब: चेकिंग अभियान के दौरान गुर्जर चौकी से बाइक सवार दो युवक गुजरने लगे. पुलिस कर्मियों ने जब युवकों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर सरोज राय की मौत हो गई. बदमाश के साथ एक और साथी था. जो भागने में कामयाब रहा.
गैंगस्टर पर दो लाख रुपये का था इनाम: पुलिस की तरफ जारी बयान के मुताबिक गैंगस्टर सरोज राय की मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई. इस कार्रवाई में बिहार पुलिस का जवान भी घायल हुआ है. सरोज राय बिहार के सीतामढ़ी जिले के बतरौली गांव का रहने वाला था. उसने रुन्नीसैदपुर से जेडीयू विधायक पंकज मिश्रा से रंगदारी मांगी थी. इसके बाद वो बिहार एसटीएफ की हिट लिस्ट में आ गया था. तब बिहार एसटीएफ ने सरोज पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
दोनों राज्यों की पुलिस ने की कार्रवाई: इस मामले की जांच के दौरान बिहार पुलिस को पता चला था कि गैंगस्टर सरोज राय हरियाणा पहुंच गया है. बिहार एसटीएफ भी उसका पीछा करते हुए हरियाणा आ गई. गुरुग्राम पुलिस के साथ बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से नाकेबंदी की. गुर्जर चौकी के पास आरोपी अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर आया. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस कर्मियों के ऊपर फायरिंग कर दी.
बिहार पुलिस का जवान भी घायल: जवाबी कार्रवाई में पुलिस की टीम ने भी गैंगस्टर पर फायरिंग की. जिसमें गैंगस्टर सरोज की गोली लगने से मौत हो गई. मुठभेड़ में बिहार पुलिस के जवान को भी गोली लगी है. जिसका इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है.
गुरुग्राम पुलिस ने क्या कहा? गुरुग्राम एसीपी वरुण दहिया ने कहा कि एनकाउंटर में सरोज राय की मौत हो चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है कि आखिरकार बिहार के अलावा क्या इसने गुरुग्राम या हरियाणा के अन्य इलाकों में भी किसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है? इन तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.