हिसार: जिले में स्थित भारत गैस प्लांट में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसके तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा ड्रिल की गई. इस दौरान एलपीजी टैंकर से अगर लीकेज होने लगे तो उस हालात में कैसे निपटा जाए इस पर ध्यान दिया गया.
इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. वहीं हिसार उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने पूरी ड्रिल का जायजा लिया और राहत और बचाव के लिए विभिन्न उपायों की सुरक्षा की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि हिसार में भारत गैस प्लांट सहित कुल 4 इकाइयां ऐसी है जिन्हें केमिकल रेडिएशन नेकूलियर और बायोलॉजिकल खतरों को लेकर चिन्हित किया गया है.
हिसार उपायुक्त ने कहा कि मॉक ड्रिल का आयोजन भारत गैस प्लांट के प्रशासनिक विभागों और एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल का आकलन करने के लिए किया गया था. साथ ही इसका मकसद ऐसी इकाइयों में काम करने वाले कर्मियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकालने और स्थिति को निरंतर करने के बारे में प्रशिक्षित भी करना था. एनडीआरएफ की टीम के द्वारा जिला आपदा प्रबंधक बल के सदस्यों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: मोबाइल एप से लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान करने वाले टॉप कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हुई HAU
वहीं एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशों पर विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की मॉक ड्रिल आयोजित होगी। ताकि कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों वह आम जनता को ऐसी परिस्थितियों में से व्यक्ति सुरक्षा तथा दूसरों की मदद करने के तौर तरीकों से अवगत करवाया जा सके.