ETV Bharat / state

हिसार में तीन पेट्रोल पंप पर लूट का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख रुपये से ज्यादा की लूट को दिया था अंजाम - हिसार क्राइम न्यूज

Loot At Petrol Pump In Hisar: एक ही रात में तीन पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन में से दो आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

loot at petrol pump in hisar
loot at petrol pump in hisar
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 17, 2023, 6:11 PM IST

हिसार: 31 अक्टूबर 2023 को एक ही रात में तीन पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान वीरेंद्र उर्फ विनय उर्फ भोपा, अमरदास उर्फ अमरू और विजेंद्र के रूप में हुई है. तीन में से दो आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी वीरेंद्र उर्फ भोपा पर 25 हजार और पांच हजार रुपये का इनाम है. आरोपी अमरदास उर्फ अमरू भी पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश है.

हिसार एसपी मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस ने तीनों पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. एसपी हांडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कार सवार 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक ही रात में 3 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने रावलवास पेट्रोल पंप से 10 हजार रुपये, धीरणवास पेट्रोल पंप से 2 लाख रुपये और पाबड़ा के पेट्रोल पंप से 1.62 लाख रुपये की नकदी लूटी है.

इसके अलावा हिसार के डोबी गांव में दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. इस बीच पाबड़ा पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की कार सामने से आ रही गाड़ी से जा टकराई. जिसके बाद बदमाश फायरिंग कर भागने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी विरेंद्र उर्फ भोपा पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एसपी ने बताया कि भोपा 9 जून 2023 को सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. जिसके बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. विरेंद्र उर्फ भोपा पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अपहरण, हत्या, हत्या प्रयास के 18 से 20 मामले दर्ज हैं. इस साल 3 जुलाई को वीरेंद्र उर्फ भोपा, सुरेश ढंदूर, अरूण पंडित ने मिलकर जयपुर राजस्थान में गणेश नारायण नामक व्यक्ति को गोली मारी थी.

इस मामले में राजस्थान पुलिस द्वारा आरोपी वीरेंद्र उर्फ भोपा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. दूसरे आरोपी अमरदास पर 1 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. अमरदास थाना उकलाना में हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. वीरेंद्र उर्फ भोपा, अमरदास उर्फ अमरु और बिजेंद्र की मुलाकात मीनू नाम के बदमाश ने करवाई थी. मीनू बधावड़ ही सभी वारदातों का मुख्य योजनाकार है. मीनू बधावड़ आरोपियों के रहने का प्रबंध करता था.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलियों के जवाब में पुलिस ने की फ़ायरिंग, पैर में गोली लगने के बाद दो बदमाश अरेस्ट

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कार चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां बरामद

हिसार: 31 अक्टूबर 2023 को एक ही रात में तीन पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान वीरेंद्र उर्फ विनय उर्फ भोपा, अमरदास उर्फ अमरू और विजेंद्र के रूप में हुई है. तीन में से दो आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी वीरेंद्र उर्फ भोपा पर 25 हजार और पांच हजार रुपये का इनाम है. आरोपी अमरदास उर्फ अमरू भी पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश है.

हिसार एसपी मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस ने तीनों पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. एसपी हांडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कार सवार 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक ही रात में 3 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने रावलवास पेट्रोल पंप से 10 हजार रुपये, धीरणवास पेट्रोल पंप से 2 लाख रुपये और पाबड़ा के पेट्रोल पंप से 1.62 लाख रुपये की नकदी लूटी है.

इसके अलावा हिसार के डोबी गांव में दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. इस बीच पाबड़ा पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की कार सामने से आ रही गाड़ी से जा टकराई. जिसके बाद बदमाश फायरिंग कर भागने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी विरेंद्र उर्फ भोपा पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एसपी ने बताया कि भोपा 9 जून 2023 को सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. जिसके बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया. विरेंद्र उर्फ भोपा पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अपहरण, हत्या, हत्या प्रयास के 18 से 20 मामले दर्ज हैं. इस साल 3 जुलाई को वीरेंद्र उर्फ भोपा, सुरेश ढंदूर, अरूण पंडित ने मिलकर जयपुर राजस्थान में गणेश नारायण नामक व्यक्ति को गोली मारी थी.

इस मामले में राजस्थान पुलिस द्वारा आरोपी वीरेंद्र उर्फ भोपा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. दूसरे आरोपी अमरदास पर 1 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. अमरदास थाना उकलाना में हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. वीरेंद्र उर्फ भोपा, अमरदास उर्फ अमरु और बिजेंद्र की मुलाकात मीनू नाम के बदमाश ने करवाई थी. मीनू बधावड़ ही सभी वारदातों का मुख्य योजनाकार है. मीनू बधावड़ आरोपियों के रहने का प्रबंध करता था.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलियों के जवाब में पुलिस ने की फ़ायरिंग, पैर में गोली लगने के बाद दो बदमाश अरेस्ट

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कार चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियां बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.