हिसार: पुलिस ने न्योली गांव में रेणु नाम की महिला और उसके साथी सुखविंदर को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार (drug smuggler arrested in hisar) किया है. पुलिस ने इनकी गाड़ी से 210 ग्राम चिट्टा मिला है. एसटीएफ की टीम ने इन दोनों को i20 गाड़ी में जाते हुए काबू किया. बरामद की गई हेरोइन अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख है. इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट मुकेश शर्मा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मौके पर मौजूद रहे
पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. हिसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी करोड़ों रुपये की हीरोइन एसटीएफ यूनिट ने हिसार कैंट के पास से तस्करों सहित पकड़ी थी. युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालने के लिए हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य द्वारा भी ग्राम स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन, दो दिवसीय हड़ताल की चेतावनी
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP