हिसारः बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी शक्ति केंद्र पालक और प्रमुख कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार करने के आदेश दिए.
प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा प्रदेश में 10 की 10 सीटों के जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हिसार से बृजेंद्र सिंह भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोई जातीय समीकरण नहीं है, सब लोग कमल के फूल पर वोट डालकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.
बैठक के दौरान बीजेपी के संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई हैं. इस मौके पर उन्होंने पन्ना प्रमुख और बूथ प्रमुखों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.