ETV Bharat / state

खौफनाक VIDEO: आगे भाग रहा आरोपी पीछे लहूलुहान महिला, CCTV में कैद हत्या की सनसनीखेज वारदात

गुरुग्राम से एक महिला की हत्या (gurugram women murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की हत्या एक होटल में की गई है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें लहूलुहान महिला आरोपी युवक के पीछे भागती हुई भी दिखाई दे रही है.

gurugram women murder
gurugram women murder
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:17 PM IST

गुरुगाम: साइबर सिटी के एक होटल में 36 वर्षीय महिला की हत्या (gurugram hotel women murder) का मामला सामने आया है. वारदात बीती देर रात की है जब शहर के ओल्ड डीएलएफ इलाके से सटे दीक्षा होटल में इमराना नाम की महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. होटल के कर्मियों ने बताया कि महिला अपने पुरुष मित्र के साथ तकरीबन सवा 8 बजे के करीब यहां पहुंची थी और सवा 9 बजे महिला रक्तरंजित हालात में हत्यारोपी युवक का विरोध करते हुए सीढ़ियों से सीधे नीचे आ गिरी. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

दरअसल पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दीक्षा होटल में महिला की सीढ़ियों से गिरने के बाद मौत हो गई है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो पाया कि महिला की चाकुओं से गोद कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतका की पहचान यूपी आगरा की रहने वाली इमराना के तौर पर हुई जो हाल फिलहाल राजीव नगर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी.

आगे भाग रहा आरोपी पीछे लहूलुहान महिला, CCTV में कैद हत्या की सनसनीखेज वारदात

ये भी पढ़ें- कश्मीरी युवक के साथ मारपीट का मामला, वारदात का CCTV आया सामने

मौके पर पहुंची महिला पुलिस जांच अधिकारी की मानें तो ये साफ नहीं है कि हत्या के पीछे आखिर क्या वजह रही, लेकिन पुलिस ने मौके पर मिले अहम सुबूतों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

इमराना अपने घर से शाम 8 बजे के करीब ऑटो से होटल दीक्षा में पहुंची थी. जहां एक युवक पहले से रिस्पेशन पर उसका इंतजार कर रहा था. हत्यारोपी ने अपना नाम सचिन बताया था जिसकी आईडी जमा करवाने के बाद उन्हें कमरा दिया गया था. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले युवक कमरे से बाहर की ओर भागता है और फिर महिला खून से सनी हालत में युवक के पीछे भाग रही होती है. आगे जाकर युवक होटल से भाग बाहर जाता है और महिला सीढ़ियों से नीचे गिर जाती है. बहरहाल पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दुकानदार से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट, CCTV में कैद वारदात

गुरुगाम: साइबर सिटी के एक होटल में 36 वर्षीय महिला की हत्या (gurugram hotel women murder) का मामला सामने आया है. वारदात बीती देर रात की है जब शहर के ओल्ड डीएलएफ इलाके से सटे दीक्षा होटल में इमराना नाम की महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. होटल के कर्मियों ने बताया कि महिला अपने पुरुष मित्र के साथ तकरीबन सवा 8 बजे के करीब यहां पहुंची थी और सवा 9 बजे महिला रक्तरंजित हालात में हत्यारोपी युवक का विरोध करते हुए सीढ़ियों से सीधे नीचे आ गिरी. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

दरअसल पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि दीक्षा होटल में महिला की सीढ़ियों से गिरने के बाद मौत हो गई है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो पाया कि महिला की चाकुओं से गोद कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतका की पहचान यूपी आगरा की रहने वाली इमराना के तौर पर हुई जो हाल फिलहाल राजीव नगर इलाके में किराए के मकान में रह रही थी.

आगे भाग रहा आरोपी पीछे लहूलुहान महिला, CCTV में कैद हत्या की सनसनीखेज वारदात

ये भी पढ़ें- कश्मीरी युवक के साथ मारपीट का मामला, वारदात का CCTV आया सामने

मौके पर पहुंची महिला पुलिस जांच अधिकारी की मानें तो ये साफ नहीं है कि हत्या के पीछे आखिर क्या वजह रही, लेकिन पुलिस ने मौके पर मिले अहम सुबूतों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

इमराना अपने घर से शाम 8 बजे के करीब ऑटो से होटल दीक्षा में पहुंची थी. जहां एक युवक पहले से रिस्पेशन पर उसका इंतजार कर रहा था. हत्यारोपी ने अपना नाम सचिन बताया था जिसकी आईडी जमा करवाने के बाद उन्हें कमरा दिया गया था. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले युवक कमरे से बाहर की ओर भागता है और फिर महिला खून से सनी हालत में युवक के पीछे भाग रही होती है. आगे जाकर युवक होटल से भाग बाहर जाता है और महिला सीढ़ियों से नीचे गिर जाती है. बहरहाल पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दुकानदार से दिनदहाड़े 4 लाख की लूट, CCTV में कैद वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.