ETV Bharat / state

'नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं, विपक्ष भ्रम फैलाने में लगा है'

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:00 PM IST

राव इंद्रजीत सिंह ने नए कृषि कानूनों को किसानों के हित का बताया और कहा कि किसानों को विपक्ष भ्रमित कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी.

राव इंद्रजीत सिंह
राव इंद्रजीत सिंह

गुरुग्राम: गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. राव इंद्रजीत सिंह ने नए कृषि कानूनों को किसानों के हित का बताया और कहा कि किसानों को विपक्ष भ्रमित कर रहा है.

राव इंद्रजीत ने कहा कि सरकार का एक ही लक्ष्य है कि किसी भी तरह से किसानों की आय को दोगुना किया जाए. उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों के हित का है. उनकी सुरक्षा, संरक्षण और उत्थान के लिए है.

'कृषि कानून किसानों के हित में हैं, विपक्ष भ्रम फैलाने में लगा है'

ये भी पढे़ं- हाथरस कांड: सोहना में कर्मचारी संगठनों ने किया प्रदर्शन, यूपी के सीएम का मांगा इस्तीफा

राव ने कहा कि किसानों को इससे कुछ नुकसान नहीं है बल्कि आजादी के बाद ये पहला ऐसा कृषि कानून है जो किसानों के विकास में अहम योगदान देगा. राव इंद्रजीत सिंह ने ये दावा किया है कि 2013 तक किसानों के हित में कोई काम नहीं किया गया. यहां तक कि 94 प्रतिशत किसानों को एमएसपी का भी फायदा नहीं मिल पाता था, लेकिन अब इस कानून के आने से किसानों को एमएसपी का फायदा मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि किसान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. वहीं किसान अपनी इच्छा से अपनी फसल को भी बेच पाएगा. गौरतलब है कि कृषि कानून को लेकर बीजेपी सांसद, मंत्री और विधायक लगातार किसानों को जागरूक करने में लगे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि विपक्ष किसानों को भ्रमित कर रहा है.

गुरुग्राम: गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. राव इंद्रजीत सिंह ने नए कृषि कानूनों को किसानों के हित का बताया और कहा कि किसानों को विपक्ष भ्रमित कर रहा है.

राव इंद्रजीत ने कहा कि सरकार का एक ही लक्ष्य है कि किसी भी तरह से किसानों की आय को दोगुना किया जाए. उन्होंने कहा कि ये कानून किसानों के हित का है. उनकी सुरक्षा, संरक्षण और उत्थान के लिए है.

'कृषि कानून किसानों के हित में हैं, विपक्ष भ्रम फैलाने में लगा है'

ये भी पढे़ं- हाथरस कांड: सोहना में कर्मचारी संगठनों ने किया प्रदर्शन, यूपी के सीएम का मांगा इस्तीफा

राव ने कहा कि किसानों को इससे कुछ नुकसान नहीं है बल्कि आजादी के बाद ये पहला ऐसा कृषि कानून है जो किसानों के विकास में अहम योगदान देगा. राव इंद्रजीत सिंह ने ये दावा किया है कि 2013 तक किसानों के हित में कोई काम नहीं किया गया. यहां तक कि 94 प्रतिशत किसानों को एमएसपी का भी फायदा नहीं मिल पाता था, लेकिन अब इस कानून के आने से किसानों को एमएसपी का फायदा मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि किसान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. वहीं किसान अपनी इच्छा से अपनी फसल को भी बेच पाएगा. गौरतलब है कि कृषि कानून को लेकर बीजेपी सांसद, मंत्री और विधायक लगातार किसानों को जागरूक करने में लगे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि विपक्ष किसानों को भ्रमित कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.