गुरुग्राम: देश में पहली बार मेट्रो स्टेशन पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine Metro Station) लगाई जा रही है. गुरुग्राम के हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन (Huda City Center Metro Station Gurugram) से इसकी शुरुआत की गई. डॉक्टर्स-डे के मौके पर स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम ने 50 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- सीरम को झटका, सरकारी पैनल ने बच्चों पर 'कोवोवैक्स' के ट्रायल की नहीं दी अनुमति
जो भी लोग मेट्रो से सफर कर रहे हैं. उन्हें बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. सुबह से ही हुड्डा सिटी मेट्रो स्टेशन पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. गुरुग्राम में आज 180 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है.