गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में चुनाव के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने करीब 2 करोड़ आठ लाख की नकदी राशि बरामद की है. हालांकि नकदी किसकी थी और इसका प्रयोग कहां किया जाने वाला था इसकी जांच पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कर रहा है.
आपको बता दें कि 1 हफ्ते पहले 75 लाख रुपये की राशि सिविल लाइंस इलाके से बरामद की थी, जिसकी जांच की जा रही थी. उसी दरमियान गुरुवार को एक कार से एक करोड़ 33 लाख रुपए बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें- पलवल में बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री,'आजादी की लड़ाई में बीजेपी का नहीं कोई योगदान'
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद जिला प्रशासन की दर्जनों टीम इस तरह की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही हैं, जिसमें मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी शराब या फिर पैसों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे में इसका दुरुपयोग ना हो इसको देखते हुए जगह-जगह नाके लगाए गए हैं.
जिला उपायुक्त अमित खत्री ने इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए और जल्दी-जल्दी कोर्स किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा इस तरह की गतिविधि करने वालों पर नकेल कसी जा सके.