फतेहाबाद: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में नहर कॉलोनी इलाके में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को नहर कॉलोनी में वेश्यावृत्ति की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी.
ये भी पढ़ें: झज्जर में पुलिस की रेड से हड़कंप, छत से भागने की कोशिश कर रहे युवक और युवतियों को पुलिस ने पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार को शहर की नहर कॉलोनी में रेड की. इस दौरान पुलिस ने एक घर में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का पर्दाफाश किया है. डीएसपी जगदीश चंद्र की अगुवाई में पुलिस ने एक घर में छापा माराकर 3 महिलाओं समेत कुल 5 आरोपियों को हिरासत में लिया. जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में दिनदहाड़े फायरिंग: IMT के ट्रक यूनियन ऑफिस का मुंशी व उसका साथी घायल, बदमाश CCTV कैमरे में कैद
मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद डीएसपी जगदीश चंद्र ने जानकारी दी है कि पुलिस द्वारा नहर कॉलोनी फतेहाबाद के एक घर में छापेमारी की गई है. इसमें कई महिलाओं और व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस को लगातार नहर कॉलोनी इलाके में वेश्यावृति को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: Palwal Crime News: पलवल में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोन दिलाने के बहाने करते थे ठगी