फतेहाबाद: टोहाना के कुला से एक फौजी को टिक टॉक के जरिए हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद फौजी की शिकायत पर दबिश देते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से सवा लाख रुपये कैश और पांच लाख रुपये का चैक भी बरामद किया है.
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार पानीपत की रहने वाली एक लड़की ने टिक टॉक पर वीडियो बना कर फौजी को फंसाया. उसके बाद लड़की ने टिक टॉक के माध्यम से फौजी से बात की. उसके बाद उस लड़की ने फौजी को अपने घर बुलाया और उसकी कुछ तस्वीरें ले लीं. इसके बाद लड़की ने फौजी को पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
इतना ही नहीं, लड़की ने अपने परिवार की मदद से कुला गांव के सरपंच की मौजूदगी में फौजी से 10 लाख रुपये की मांग कर दी. जिसके बाद इनके बीच 6 लाख 50 हजार रुपये में समझौता हुआ. फिर फौजी ने एक दो बार लड़की को पैसे दिए, लेकिन उसके बाद पैसों को जुगाड़ नहीं हुआ तो फौजी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी.
फौजी की शिकायत पर टोहाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से सवा लाख रुपये कैश और 5 लाख रुपये का चैक भी बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने एक लड़की, उसकी मां और उसके मामा को काबू किया है. अब उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- सोहना में तहसीलदार पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, रजिस्ट्री करवाने आए लोगों ने किया बवाल