फतेहाबाद: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा रोहतक में आयोजित महापरिवर्तन रैली के दौरान पूर्व स्पीकर एवं विधायक रघुवीर कादियान के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले आयोजित हुड्डा की महापरिवर्तन रैली में विधायक कादियान ने कहा था कि जो पगड़ी गैर हाथों में गई हुई है, उसको दूध-साबुन से धोकर हुड्डा के सिर पर रखेंगे. इसी बयान से नाराज दलित समाज के लोगों ने मंगलवार को फतेहाबाद में पूर्व स्पीकर कादियान के बयान का विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका.
नहीं है कोई राजनीतिक उद्देश्य
समाज के लोगों ने बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर दलित समाज से आते हैं. जिसके कारण विधायक रघुवीर कादियान के बयान से दलित समाज के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है. जिसके कारण हम लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया है, इस विरोध पीछे कोई भी राजनीतिक उद्देश्य नहीं है.