ETV Bharat / state

Haryana Live: दिल्ली चुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं भूपेंद्र हुड्डा नाम, HSGPC चुनाव के लिए मतदान जारी, केंद्र ने किसानों को दिया बातचीत का न्योता - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Live
Haryana Live (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 11:13 AM IST

Updated : Jan 19, 2025, 1:43 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

1:39 PM, 19 Jan 2025 (IST)

HSGPC Election 2025: कुरुक्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए मतदान सुचारू रूप से जारी है. कुरुक्षेत्र जिले में 47170 के करीब वोट हैं. 2014 में ये कमेटी वजूद में आई थी. हरियाणा के गुरुद्वारों के अलग प्रबंधन को लेकर इस कमेटी का संघर्ष सितंबर 2022 में उसे समय रंग लाया जब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के गुरुद्वारों के लिए अलग कमेटी बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी थी. जिसके बाद दिसंबर 2022 में पहली बार एडहॉक कमेटी बनी, जो काफी विवादों में रही और अब आखिरकार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हो रहे हैं.

1:38 PM, 19 Jan 2025 (IST)

भिवानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की स्थापना

भिवानी: सिलिकोसिस और दमा जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए भिवानी में अग्रवाल वैश्य समाज ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की स्थापना की है. इस बैंक का लोकार्पण उद्योगपति डॉक्टर सुरेश गुप्ता ने किया. बता दें कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा स्थापित ये बैंक प्रथम चरण में 5 लीटर क्षमता वाले 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ शुरू किया गया है.

1:37 PM, 19 Jan 2025 (IST)

सिरसा के 9 वार्डों में 94 मतदान केंद्र

सिरसा में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव में मतदान के लिए पहुंचे. जिले के सभी 9 वार्डों में 94 मतदान केंद्र बनाए गए. जिला के सभी वार्डों में कुल 71491 मतदाता हैं. जिला सिरसा के वार्ड नंबर 30 से 38 के लिए 4 रिटर्निंग अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी-कम-उपमण्डल अधिकारी (ना०) डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, सिरसा बनाए गए हैं.

1:35 PM, 19 Jan 2025 (IST)

करनाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

करनाल में हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया जारी है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन करनाल की तरफ से पुख्त इंतजाम किए गए. करनाल जिले में एचएसजीएमसी चुनाव के वार्ड नंबर 16 नीलोखेड़ी, 17 नीसिंग, 18 असंध और 19 करनाल पड़ते हैं. इन चारों वार्ड में कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

1:34 PM, 19 Jan 2025 (IST)

नूंह में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नूंह में वोटिंग के लिए मतदान केंद्र बनाया गया. ईवीएम मशीन से इस चुनाव में वोट डाली गई. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. आपको बता दें कि हरियाणा का नूंह जिला मुस्लिम बहुल जिला है. ये जिला हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की फरीदाबाद जॉन का हिस्सा है. यहां पर महिला - पुरुष कुल 107 सिख मतदाता हैं, जो अपने पसंद के नेता का चयन करेंगे.

12:40 PM, 19 Jan 2025 (IST)

दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं भूपेंद्र हुड्डा नाम

चंडीगढ़: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. हरियाणा से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है. बड़ी बात ये है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है.

11:09 AM, 19 Jan 2025 (IST)

नहीं लगेगा अनिल विज का जनता दरबार

कैबिनेट मंत्री अनिल विज का जनता दरबार नहीं लगेगा. वह एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान जा रहे हैं। वहां वह जयपुर में होने वाली देशभर के ऊर्जा मंत्रियों की कार्यशाला में शामिल होंगे.

11:08 AM, 19 Jan 2025 (IST)

केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बातचीत का न्योता

खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 55वां दिन है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आईं. पहले वे 2 लीटर तक पानी पी रहे थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए केंद् सरकार ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया है.

11:06 AM, 19 Jan 2025 (IST)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव के लिए मतदान जारी

पंचकूला: आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (Sikh Gurudwara Management Committee) यानी एचएसजीपीसी का मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो शाम पांच बजे तक चलेगी. इसके लिए प्रदेश भर के 40 वार्डों में कुल 406 बूथ बनाए गए हैं. कुल 3 लाख 65 हजार मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.

11:03 AM, 19 Jan 2025 (IST)

चरखी दादरी में माइनिंग कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

चरखी दादरी: गांव पिचौपा कलां के माइनिंग जोन में पहाड़ की मिट्‌टी खिसकने के मामले को लेकर बाढ़ड़ा विधायक उमेद पातुवास ने शनिवार को माइनिंग क्षेत्र में घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहां पहुंचे ग्रामीणों का माइनिंग कंपनी के प्रति रोष बरकरार रहा. विधायक ने माइनिंग अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए मलबा हटाने के निर्देश दिये.

11:01 AM, 19 Jan 2025 (IST)

डकैती की योजना बना रहे पांच लोग गिरफ्तार

डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को अवैध हथियार व लोहे की रॉड सहित नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 टॉर्च, 1 पलासी व 1 डंडा बरामद किया है.

11:00 AM, 19 Jan 2025 (IST)

जनधन योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

जनधन योजना के नाम पर लोगों के बैंक खाते खुलवा कर ठगी करने वाले आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 5 बैंक खाता बुक, फर्जी रेंट एग्रीमेंट और बिजली बिल बरामद किए हैं.

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

1:39 PM, 19 Jan 2025 (IST)

HSGPC Election 2025: कुरुक्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए मतदान सुचारू रूप से जारी है. कुरुक्षेत्र जिले में 47170 के करीब वोट हैं. 2014 में ये कमेटी वजूद में आई थी. हरियाणा के गुरुद्वारों के अलग प्रबंधन को लेकर इस कमेटी का संघर्ष सितंबर 2022 में उसे समय रंग लाया जब सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के गुरुद्वारों के लिए अलग कमेटी बनाने के फैसले पर मुहर लगा दी थी. जिसके बाद दिसंबर 2022 में पहली बार एडहॉक कमेटी बनी, जो काफी विवादों में रही और अब आखिरकार हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हो रहे हैं.

1:38 PM, 19 Jan 2025 (IST)

भिवानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की स्थापना

भिवानी: सिलिकोसिस और दमा जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए भिवानी में अग्रवाल वैश्य समाज ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की स्थापना की है. इस बैंक का लोकार्पण उद्योगपति डॉक्टर सुरेश गुप्ता ने किया. बता दें कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा स्थापित ये बैंक प्रथम चरण में 5 लीटर क्षमता वाले 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ शुरू किया गया है.

1:37 PM, 19 Jan 2025 (IST)

सिरसा के 9 वार्डों में 94 मतदान केंद्र

सिरसा में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव में मतदान के लिए पहुंचे. जिले के सभी 9 वार्डों में 94 मतदान केंद्र बनाए गए. जिला के सभी वार्डों में कुल 71491 मतदाता हैं. जिला सिरसा के वार्ड नंबर 30 से 38 के लिए 4 रिटर्निंग अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी-कम-उपमण्डल अधिकारी (ना०) डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, सिरसा बनाए गए हैं.

1:35 PM, 19 Jan 2025 (IST)

करनाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

करनाल में हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया जारी है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन करनाल की तरफ से पुख्त इंतजाम किए गए. करनाल जिले में एचएसजीएमसी चुनाव के वार्ड नंबर 16 नीलोखेड़ी, 17 नीसिंग, 18 असंध और 19 करनाल पड़ते हैं. इन चारों वार्ड में कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

1:34 PM, 19 Jan 2025 (IST)

नूंह में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकर सरदार गुरमुख सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल नूंह में वोटिंग के लिए मतदान केंद्र बनाया गया. ईवीएम मशीन से इस चुनाव में वोट डाली गई. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. आपको बता दें कि हरियाणा का नूंह जिला मुस्लिम बहुल जिला है. ये जिला हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की फरीदाबाद जॉन का हिस्सा है. यहां पर महिला - पुरुष कुल 107 सिख मतदाता हैं, जो अपने पसंद के नेता का चयन करेंगे.

12:40 PM, 19 Jan 2025 (IST)

दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं भूपेंद्र हुड्डा नाम

चंडीगढ़: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. हरियाणा से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल है. बड़ी बात ये है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है.

11:09 AM, 19 Jan 2025 (IST)

नहीं लगेगा अनिल विज का जनता दरबार

कैबिनेट मंत्री अनिल विज का जनता दरबार नहीं लगेगा. वह एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान जा रहे हैं। वहां वह जयपुर में होने वाली देशभर के ऊर्जा मंत्रियों की कार्यशाला में शामिल होंगे.

11:08 AM, 19 Jan 2025 (IST)

केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बातचीत का न्योता

खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 55वां दिन है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आईं. पहले वे 2 लीटर तक पानी पी रहे थे, लेकिन अब एक लीटर से भी कम पानी पी रहे हैं. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए केंद् सरकार ने किसानों को बातचीत का न्योता दिया है.

11:06 AM, 19 Jan 2025 (IST)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति चुनाव के लिए मतदान जारी

पंचकूला: आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (Sikh Gurudwara Management Committee) यानी एचएसजीपीसी का मतदान जारी है. सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो शाम पांच बजे तक चलेगी. इसके लिए प्रदेश भर के 40 वार्डों में कुल 406 बूथ बनाए गए हैं. कुल 3 लाख 65 हजार मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.

11:03 AM, 19 Jan 2025 (IST)

चरखी दादरी में माइनिंग कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

चरखी दादरी: गांव पिचौपा कलां के माइनिंग जोन में पहाड़ की मिट्‌टी खिसकने के मामले को लेकर बाढ़ड़ा विधायक उमेद पातुवास ने शनिवार को माइनिंग क्षेत्र में घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहां पहुंचे ग्रामीणों का माइनिंग कंपनी के प्रति रोष बरकरार रहा. विधायक ने माइनिंग अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए मलबा हटाने के निर्देश दिये.

11:01 AM, 19 Jan 2025 (IST)

डकैती की योजना बना रहे पांच लोग गिरफ्तार

डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को अवैध हथियार व लोहे की रॉड सहित नूंह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 टॉर्च, 1 पलासी व 1 डंडा बरामद किया है.

11:00 AM, 19 Jan 2025 (IST)

जनधन योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

जनधन योजना के नाम पर लोगों के बैंक खाते खुलवा कर ठगी करने वाले आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 5 बैंक खाता बुक, फर्जी रेंट एग्रीमेंट और बिजली बिल बरामद किए हैं.

Last Updated : Jan 19, 2025, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.