फरीदाबाद: गृह मंत्री अमित शाह फरीदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वीरवार को अपने दौरे के पहले दिन अमित शाह ने फरीदाबाद सेक्टर11 के हुडा ग्राउंड में जन उत्थान रैली (bjp jan utthan rally in faridabad) की. इस दौरान अमित शाह ने हरियाणा में करीब 6,600 करोड़ रुपये की लागत की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अमित शाह ने लगभग 5,618 करोड़ रुपये की लागत की हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास किया.
गृह मंत्री अमित शाह ने सोनीपत जिला के बड़ी में बने 590 करोड़ रुपये की लागत से बने रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का उद्घाटन किया, रोहतक में 315 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बने देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का लोकार्पण किया और भोंडसी में 106 करोड़ रुपये की लागत से बने हरियाणा पुलिस आवास परिसर का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से हरियाणा की जनता को दिवाली का तोहफा है.
उन्होंने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कामकाज की खूब सराहना की. अमित शाह ने हरियाणा सरकार के 8 साल पूरा होने पर हरियाणा की जनता को बधाई दी, उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने 8 साल का कार्यकाल बहुत यशस्वी तरीके से पूरा किया. इस दौरान अमित शाह विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पहले या तो मुख्यमंत्री सिरसा या फिर रोहतक के होते थे, हरियाणा के नहीं होते थे. हमारा मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा का मुख्यमंत्री है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर अमित शाह ने कहा कि लोग 3डी फिल्में तो अकसर देखते हैं, लेकिन भारत को 3D सरकार (3d government in haryana) भूपेंद्र हुड्डा ने दिखाई. इसमें दरबारी थे, दमाद थे और डीलर भी थे, दरबारी दामाद और डीलर की हुड्डा सरकार में भ्रष्टाचार होता था. गुंडागिरी होती थी, लेकिन इस बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार और गुंडागिरी को खत्म किया. अमित शाह ने दावा किया कि हरियाणा पहला राज्य है, जो धुआं मुक्त बना है.
उन्होंने कहा कि खाद्यान्न और दुग्ध उत्पादन में हरियाणा दूसरे स्थान पर है. नेशनल गेम्स और ओलंपिक में हरियाणा पहले स्थान पर रहा है. हरियाणा देश का पहला पढ़ी लिखी पंचायतों वाला राज्य बना है. पूरा हरियाणा खुले में शौच मुक्त है. 6 प्रतिशत से अधिक की विकास दर के साथ हरियाणा हर क्षेत्र में आगे रहा है. मैन्युफेक्चरिंग की विकास दर तो 10 प्रतिशत रही है. अमित शाह ने कहा कि 10 साल पहले सॉफ्टवेयर निर्यात में हरियाणा का नाम तक नहीं था, लेकिन आज हरियाणा दूसरे नंबर का राज्य बना है. सड़क पर चलने वाली हर दूसरी गाड़ी हरियाणा में बनती है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हरियाणा में रेलवे प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है. रेलवे ने हरियाणा के सात स्टेशनों का कंपलीट रिडवलपमेंट सेंक्शन किया है. फरीदाबाद में 262 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का टेंडर फाइनल हो गया है, इसी तरह से गुरुग्राम, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के मास्टर प्लान की तैयारी है.