ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मियों ने जलते मकान से बचाई एक व्यक्ति की जान

फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में आग के बीच फंसे एक व्यक्ति को हरियाणा पुलिस के एएसआई ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाला. जिसके बाद एएसआई के बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

policeman saves a man faridabad
फरीदाबाद में पुलिस ने जलते मकान से जान पर खेलकर बचाई एक व्यक्ति की जान
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 4:53 PM IST

फरीदाबाद: शुक्रवार को फरीदाबाद में हरियाणा पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. मामला फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी का है. जहां तीन मंजिला मकान में आग लग गई. जिसमें एक व्यक्ति फंस गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर ना केवल उस व्यक्ति को बाहर निकाला. बल्कि मकान में रखे तीन सिलेंडरों को भी जलती आग के बीच से बाहर निकाल लिया. जिसके चलते एक बड़ा दुर्घटना टल गया.

दरअसल, फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बसेलवा कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लग गई है. जिसके बाद ओल्ड थाने में तैनात एएसआई राम अवतार अपने दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर एक व्यक्ति फंसा हुआ है. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मी मकान का दरवाजा तोड़कर आग में फंसे व्यक्ति को बाहर लेकर आ गए. इसके अलावा मकान में रखे 3 गैस सिलेंडर को भी आनन-फानन में बाहर निकाला गया.

फरीदाबाद में पुलिसकर्मी ने जलते मकान से एक व्यक्ति को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें

बता दें कि, बसेलवा कॉलोनी की गली नंबर 16 में फायर बिग्रेड की गाड़ी का पहुंचना मुश्किल था. इस वजह से लोगों से पानी मंगाकर आग बुझाने की अपील की गई. वहीं एएसआई राम अवतार ने कहा कि जहां पर आग लगी थी, वहां दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकती थी और मकान में रखे गैस सिलेंडर आग के बीच यदि फटते तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. इसलिए उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया और उस व्यक्ति को भी बचाया.

फरीदाबाद: शुक्रवार को फरीदाबाद में हरियाणा पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. मामला फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी का है. जहां तीन मंजिला मकान में आग लग गई. जिसमें एक व्यक्ति फंस गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर ना केवल उस व्यक्ति को बाहर निकाला. बल्कि मकान में रखे तीन सिलेंडरों को भी जलती आग के बीच से बाहर निकाल लिया. जिसके चलते एक बड़ा दुर्घटना टल गया.

दरअसल, फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बसेलवा कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लग गई है. जिसके बाद ओल्ड थाने में तैनात एएसआई राम अवतार अपने दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर एक व्यक्ति फंसा हुआ है. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मी मकान का दरवाजा तोड़कर आग में फंसे व्यक्ति को बाहर लेकर आ गए. इसके अलावा मकान में रखे 3 गैस सिलेंडर को भी आनन-फानन में बाहर निकाला गया.

फरीदाबाद में पुलिसकर्मी ने जलते मकान से एक व्यक्ति को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें

बता दें कि, बसेलवा कॉलोनी की गली नंबर 16 में फायर बिग्रेड की गाड़ी का पहुंचना मुश्किल था. इस वजह से लोगों से पानी मंगाकर आग बुझाने की अपील की गई. वहीं एएसआई राम अवतार ने कहा कि जहां पर आग लगी थी, वहां दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकती थी और मकान में रखे गैस सिलेंडर आग के बीच यदि फटते तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. इसलिए उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया और उस व्यक्ति को भी बचाया.

Last Updated : Jul 3, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.