फरीदाबाद: शुक्रवार को फरीदाबाद में हरियाणा पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. मामला फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी का है. जहां तीन मंजिला मकान में आग लग गई. जिसमें एक व्यक्ति फंस गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर ना केवल उस व्यक्ति को बाहर निकाला. बल्कि मकान में रखे तीन सिलेंडरों को भी जलती आग के बीच से बाहर निकाल लिया. जिसके चलते एक बड़ा दुर्घटना टल गया.
दरअसल, फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बसेलवा कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लग गई है. जिसके बाद ओल्ड थाने में तैनात एएसआई राम अवतार अपने दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. आसपास के लोगों ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर एक व्यक्ति फंसा हुआ है. जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मी मकान का दरवाजा तोड़कर आग में फंसे व्यक्ति को बाहर लेकर आ गए. इसके अलावा मकान में रखे 3 गैस सिलेंडर को भी आनन-फानन में बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें
बता दें कि, बसेलवा कॉलोनी की गली नंबर 16 में फायर बिग्रेड की गाड़ी का पहुंचना मुश्किल था. इस वजह से लोगों से पानी मंगाकर आग बुझाने की अपील की गई. वहीं एएसआई राम अवतार ने कहा कि जहां पर आग लगी थी, वहां दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकती थी और मकान में रखे गैस सिलेंडर आग के बीच यदि फटते तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था. इसलिए उन्होंने पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया और उस व्यक्ति को भी बचाया.