ETV Bharat / state

फरीदाबाद मोहित हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को पकड़ा, 18 में से 11 गिरफ्तार - murder in faridabad

फरीदाबाद में हुए मोहित हत्याकांड में क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद ने शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के दसवें और ग्याहरवें आरोपियों को भी धर दबोचा. इस मामले में अभी 7 आरोपी फरार हैं.

murder in Faridabad Mohit murder case murder accused arrested in Faridabad
फरीदाबाद मोहित हत्याकांड: क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को पकड़ा
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:24 PM IST

फरीदाबाद: देहा निवासी मोहित की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद ने हत्या में शामिल दसवें व ग्याहरवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मुख्य आरोपी करण के कहने पर मोहित की हत्या की थी. आरोपियों ने 25 अक्टूबर की रात को मोहित को रंजिश के चलते कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से पीट पीट कर मार दिया था. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस इस मामले में वारदात के मुख्य आरोपी करण तथा उसके पिता मुकेश, राहुल, विशाल, कुणाल, सुमित, शुभम, निशांत तथा संजय को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हत्याकांड के 18 आरोपियों में से अभी 7 आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है.

कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से पीटकर की हत्या: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आकाश और विनय को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी न्यू भूपानी एरिया के रहने वाले हैं. दोनों की उम्र 20 वर्ष है. आरोपी आकाश केबल कंपनी में काम करता है. वहीं आरोपी विनय 12वीं कक्षा में पढ़ता है. 26 अक्टूबर को मृतक मोहित की पत्नी द्वारा भूपानी पुलिस थाना फरीदाबाद में शिकायत दी गई थी.

पढ़ें: फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामला: स्कूल का पूर्व छात्र हत्या के आरोप में गिरफ्तार

जिसमें उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर की रात आरोपी व उसके 17-18 अन्य साथियों ने कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से चोट मारकर मोहित तथा मोहित के साथी नवीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोहित और नवीन को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया.

मुख्य आरोपी को वारदात के अगले दिन ही पकड़ा: मोहित की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद ने वारदात के मुख्य आरोपी करण को 26 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद नवंबर 2022 में आरोपी करण के पिता आरोपी मुकेश और अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी आकाश तथा विनय को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की 7 साल के बेटे की हत्या, पति को आग लगाकर मारने की कोशिश

रंजिश के चलते की थी मोहित की हत्या: आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर रंजिश हो गई थी. जिसके चलते आरोपियों ने मोहित की हत्या कर दी. दोनों आरोपी मुख्य आरोपी करण के दोस्त हैं. करण ने ही दोनों को हत्या करने के लिए बुलाया था. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में उपयोग लिए गए दो डंडें बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

फरीदाबाद: देहा निवासी मोहित की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद ने हत्या में शामिल दसवें व ग्याहरवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मुख्य आरोपी करण के कहने पर मोहित की हत्या की थी. आरोपियों ने 25 अक्टूबर की रात को मोहित को रंजिश के चलते कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से पीट पीट कर मार दिया था. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने इन्हें धर दबोचा. पुलिस इस मामले में वारदात के मुख्य आरोपी करण तथा उसके पिता मुकेश, राहुल, विशाल, कुणाल, सुमित, शुभम, निशांत तथा संजय को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हत्याकांड के 18 आरोपियों में से अभी 7 आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है.

कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से पीटकर की हत्या: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आकाश और विनय को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी न्यू भूपानी एरिया के रहने वाले हैं. दोनों की उम्र 20 वर्ष है. आरोपी आकाश केबल कंपनी में काम करता है. वहीं आरोपी विनय 12वीं कक्षा में पढ़ता है. 26 अक्टूबर को मृतक मोहित की पत्नी द्वारा भूपानी पुलिस थाना फरीदाबाद में शिकायत दी गई थी.

पढ़ें: फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामला: स्कूल का पूर्व छात्र हत्या के आरोप में गिरफ्तार

जिसमें उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर की रात आरोपी व उसके 17-18 अन्य साथियों ने कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से चोट मारकर मोहित तथा मोहित के साथी नवीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोहित और नवीन को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया.

मुख्य आरोपी को वारदात के अगले दिन ही पकड़ा: मोहित की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद ने वारदात के मुख्य आरोपी करण को 26 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद नवंबर 2022 में आरोपी करण के पिता आरोपी मुकेश और अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी आकाश तथा विनय को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की 7 साल के बेटे की हत्या, पति को आग लगाकर मारने की कोशिश

रंजिश के चलते की थी मोहित की हत्या: आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर रंजिश हो गई थी. जिसके चलते आरोपियों ने मोहित की हत्या कर दी. दोनों आरोपी मुख्य आरोपी करण के दोस्त हैं. करण ने ही दोनों को हत्या करने के लिए बुलाया था. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में उपयोग लिए गए दो डंडें बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.