फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है. इसी कड़ी में सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी अगवानपुर गांव पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ.
'कांग्रेस पूरा करेगी हर वादा'
इस दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस की न्याय योजना के बारे में समझाया और कहा कि कांग्रेस अपने हर वादे को पूरा करेगी.
'फरीदाबाद में बढ़ा भ्रष्टाचार'
इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भ्रष्टाचार बढ़ चुका है.
'बीजेपी ने काटा कांग्रेस के कार्यों का फीता'
हरियाणा में हुए विकास कार्यों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो केवल कांग्रेस के कार्यों का फीता काटा है. अगर फरीदाबाद की बात करें तो फरीदाबाद में मेट्रो, बाईपास रोड, बदरपुर बॉर्डर का फ्लाईओवर, दिल्ली से लेकर आगरा तक हाईवे और न जाने कितने काम कांग्रेस के राज में हुए. जिसका सिर्फ बीजेपी फीता काट रही है.